36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धड़ल्ले से दौड़ रहे जीटी रोड पर अवैध बालू लदे ट्रक

दो दिनों से बालू लदी गाड़ियों का दिन में हो रहा परिचालन कर्मनाशा /दुर्गावती : नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) के तहत 30 जून से 30 सितंबर तक पर्यावरण व नदी संरक्षण के लिहाज से बालू का खनन नदियों से नहीं किया जा सकता है. इसके बावजूद भी जीटी रोड पर बिहार से यूपी की तरफ […]

दो दिनों से बालू लदी गाड़ियों का दिन में हो रहा परिचालन
कर्मनाशा /दुर्गावती : नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) के तहत 30 जून से 30 सितंबर तक पर्यावरण व नदी संरक्षण के लिहाज से बालू का खनन नदियों से नहीं किया जा सकता है. इसके बावजूद भी जीटी रोड पर बिहार से यूपी की तरफ अवैध बालू लदे ओवरलोडेड ट्रकें धड़ल्ले से दौड़ती देखी जा रही है.
ये ट्रकें बिहार से यूपी सीमा में प्रवेश कर गंतव्य को पहुंचने के लिए हरी झंडी मिलने के इंतजार में नौबतपुर बार्डर पर कई दिनों तक जीटी रोड पर खड़ी रही. लेकिन, यूपी के संबंधित अधिकारी गाड़ियों की जांच करने व पकड़ने के लिए नहीं पहुंच रहे हैं.
इस संबंध में थानाध्यक्ष अनिल कुमार पांडेय का कहना है कि बालू परिवहन पर रोक अभी भी है. बशर्ते काम का बोझ काफी बढ़ा है. फिर भी जिम्मेदारीपूर्वक कार्रवाई की जायेगी. पुलिस के द्वारा उन गाड़ियों के रोके जाने के बाबत भी प्रभारी से पूछा गया. लेकिन, थाना प्रभारी कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे सके.
बालू लोडेड वाहन पकड़ने की जहमत भी नहीं उठाते अधिकारी
गौरतलब है कि इस समय बिहार से बालू लोडेड वाहन अवैध ढंग से आ रही है.यह सब जानते हुए भी अधिकारी इन्हें पकड़ने का जहमत उठाना भी मुनासिब नहीं समझते. वैसे भी जिन गाड़ियों पर बालू लोड आ रहे हैं. उन गाड़ियों से पानी टपक रहे है, जिससे लग रहा है कि गाड़ियों पर लदे बालू नदियों से अवैध ढंग से खनन कर लोड कर आये है. सबसे खास बात यह है कि बालू लदी गाड़ियां ज्यादातर ओवरलोड आ रही है .
इनमें ज्यादातर गाड़ियां तिरपाल से ढक कर आ रही है, ट्रकों के आगे पीछे ट्रक मालिक या दलाल चल रहे है. जैसे ही दुर्गावती पुलिस की जीप दिखती है तो गाड़ियों को रोक कर पुलिस से मिलकर आगे बढ़ जा रहे है . ऐसे गाड़ियों को साइड भी करा दिया जाता है, जिसे बाद में छोड़ दिया जाता है. इन गाड़ियों के फिराक में दुर्गावती थाने की जीप दिन रात जीटी रोड पर चक्कर लगाती रहती है.
वैसे देखा जाये, तो बालू खनन पर रोक के बाद जो बालू लदी गाड़िया चोरी-छिपे रात्रि में निकल रही थी. दो दिनों से बालू लदी गाड़ियां दिन के उजाले में धड़ल्ले से जाने लगी है. दूसरी तरफ बालू लदी गाड़ियां राजस्व की भी चोरी कर रही है.
क्योंकि, इस समय वाणिज्यकर विभाग के अधिकारी भी वाहनों की जांच नहीं कर रहा है. जबकि, इन गाड़ियों के पकड़े जाने पर अवैध खनन के मामले में ट्रकों को जब्त कर ट्रक चालक एवं मालिक के ऊपर थाने में एफआइआर दर्ज कराना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें