Advertisement
रेफरल अस्पताल में अल्ट्रासाउंड बंद रहने का उठा मामला
पंचायत समिति की बैठक रही हंगामेदार पांचवे वित्त आयोग की राशि का 80 से 90 प्रतिशत वार्डों में होगी खर्च ओडीएफ को लेकर बनेगी निगरानी समिति रामगढ़ सदर : प्रखंड सभागार में आयोजित पंचायत समिति की बैठक हंगामेदार रही. बैठक की अध्यक्षता प्रमुख निशा देवी ने की व संचालन बीडीओ जनार्दन तिवारी ने किया. बैठक […]
पंचायत समिति की बैठक रही हंगामेदार
पांचवे वित्त आयोग की राशि का 80 से 90 प्रतिशत वार्डों में होगी खर्च
ओडीएफ को लेकर बनेगी निगरानी समिति
रामगढ़ सदर : प्रखंड सभागार में आयोजित पंचायत समिति की बैठक हंगामेदार रही. बैठक की अध्यक्षता प्रमुख निशा देवी ने की व संचालन बीडीओ जनार्दन तिवारी ने किया. बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, मनरेगा आदि पर मुद्दा छाया रहा.
बड़ौरा मुखिया पप्पू पासी ने रेफरल अस्पताल में प्रसव के दौरान एक नवजात शिशु की मौत पर उसके परिजनों से एएनएम द्वारा पैसे मांगे जाने का मुद्दा उठाया. उप-प्रमुख ओम सिंह ने रेफरल अस्पताल में कई दिनों से अल्ट्रासाउंड के बंद होने का मुद्दा उठाया. उन्होंने टेंडर में चयिनत वाहनों से ही विद्यालयों में एमडीएम पहुंचाने की मांग की.
मसाढ़ी पंचायत में झोपड़ी में चल रहा आंगनबाड़ी केंद्र: बैठक में बैजनाथ विद्यालय में तनाव को देखते हुए वहां से सभी शिक्षकों को हटाने सहित खराब चापाकल को दुरुस्त करने की मांग की गयी. मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष ने सिसौड़ा विद्यालय से प्रधानाध्यापक पन्ना राम के तबादला के बाद वहां प्रधानाध्यापक को पदस्थापित करने की मांग की.
सरकारी स्कूलों में शौचालय का मुद्दा भी बैठक में छाया रहा. मसाढ़ी पंचायत के मुखिया ने कई जगहों पर झोपड़ी में आंगनबाड़ी केंद्र चलने का मामला उठाते हुए भवन बनाने की मांग की गयी. बीडीओ जनार्दन तिवारी ने समस्याओं को सुनने के बाद संबंधित अधिकारियों को पहल करने का निर्देश दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement