36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक गिरफ्तार, मुखिया का भी नाम आया सामने

मोहनिया शहर : शुक्रवार की रात मोहनिया थाने के मोबारकपुर गांव में बेटे के इश्क के बदले लड़की के परिवारवालों द्वारा मां-बाप की हत्या व दो बहनों को गोली मारे जाने के मामले में पुलिस ने उक्त हत्याकांड की योजना बनाने में शामिल एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपित भगवानपुर थाने के […]

मोहनिया शहर : शुक्रवार की रात मोहनिया थाने के मोबारकपुर गांव में बेटे के इश्क के बदले लड़की के परिवारवालों द्वारा मां-बाप की हत्या व दो बहनों को गोली मारे जाने के मामले में पुलिस ने उक्त हत्याकांड की योजना बनाने में शामिल एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपित भगवानपुर थाने के जैतपुर गांव निवासी हिमांशु सिंह उर्फ सरदार सिंह है.
पुलिस ने उसे सोमवार को गिरफ्तार किया. गिरफ्तारी के बाद सरदार ने पुलिस के सामने हत्याकांड से जुड़े कई चौंकानेवाले खुलासे किये हैं, जिसके बाद से कैमूर पुलिस मुख्य आरोपियों तक पहुंचने में जुट गयी है. एसपी हरप्रीत कौर ने हिमांश उर्फ सरदार की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस के सामने उसके द्वारा दिये गये स्वीकरोक्ति बयान के आधार पर बहुत जल्द मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
दोहरे हत्याकांड के उद‍्भेदन के लिए एसपी द्वारा गठित टीम का नेतृत्व कर रहे मोहनिया एसडीपीओ मनोज राम ने बताया कि गिरफ्तार हिमांश उर्फ सरदार द्वारा पुलिस के समक्ष दिये गये बयान के मुताबिक मोबारकपुर हत्याकांड को शुक्रवार के बजाये एक दिन पहले गुरुवार को ही अंजाम देना था. इसके लिए सारी तैयारियां कर ली गयी थी.
पूरे हत्याकांड की योजना डिंपल सिंह के मोबारकपुर गांव में स्थित गोशाला में बनायी गयी थी और उक्त हत्याकांड को अंजाम देने के लिए सभी आठ लोग उक्त गोशाला में गुरुवार को इकट्ठा भी हुए थे. लेकिन, शराब के मामले में गिरफ्तार डिंपल के पिता अरविंद सिंह गुरुवार को दुर्गावती थाने में ही थे. उन्हें जेल नहीं भेजा गया था, जिसके कारण डिंपल को ऐसा लगा कि अगर गुरुवार की रात ही हत्याकांड को अंजाम दे देते हैं, तो पुलिस दुर्गावती थाने में बंद अरविंद सिंह से हत्याकांड के संबंध में सख्ती से पूछताछ करेगी.
इसलिए उन्हें जेल जाने का इंतजार करते हुए गुरुवार को उक्त हत्याकांड को अंजाम देने की योजना को स्थगित कर दिया गया और शुक्रवार को घटना को अंजाम देने का निर्णय लिया गया. उक्त हत्याकांड के योजना के दौरान हिमांशु सिंह उर्फ सरदार गुरुवार को उक्त गोशाला में मौजूद था. गुरुवार को घटना को अंजाम देने की योजना स्थगित हो गयी तो हिमांशु उर्फ सरदार शुक्रवार को आने की बात कह वापस अपने गांव लौट गया. शुक्रवार को डिंपल के पिता अरविंद सिंह को दुर्गावती थाने से जेल भेज दिया गया, तो शुक्रवार को डिंपल व उसके साथ सहयोगियों ने उक्त हत्याकांड को अंजाम दिया.
लेकिन, शुक्रवार को हिमांशु उर्फ सरदार हत्याकांड को अंजाम देने के लिए मोबारकपुर नहीं आया. साथ ही हिमांशु उर्फ सरदार ने पुलिसिया पूछताछ में एक मुखिया का भी नाम पुलिस को बताया है. पुलिस को दिये अपने बयान में सरदार ने कहा है कि एक मुखिया को पूरे हत्याकांड की जानकारी थी और उनकी जानकारी में ही पूरे हत्याकांड की योजना बनायी गयी थी. साथ ही उक्त मुखिया डिंपल को संरक्षण देने से लेकर हर तरह की मदद भी कर रहे थे.
एसडीपीओ मोहनिया ने जांच के क्रम में उक्त मुखिया का नाम हत्याकांड में सामने आने के बाद उसकी गिरफ्तारी का आदेश मोहनिया थाने को दे दिया है और पुलिस उक्त मुखिया की गिरफ्तारी में जुट भी गयी है. हालांकि, मुख्य आरोपित डिंपल सिंह, नीरज सिंह व प्रदीप सिंह अभी पुलिस के पहुंच से दूर हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें