Advertisement
शाम होते ही बंद हो गये घर के दरवाजे, पसरा रहा सन्नाटा
विधि-व्यवस्था को लेकर मजिस्ट्रेट व सीओ ने गांव में पहुंच लिया जायजा मोहनिया शहर : मोबारकपुर गांव में शुक्रवार की रात हुए दोहरे हत्याकांड के बाद रविवार को भी गांव में सन्नाटा व भय का माहौल दिखा. हालांकि, शांति व्यवस्था को लेकर पुलिस गांव में कैंप कर रही है. रविवार को अनुमंडल के मजिस्ट्रेट पुरुषोत्तम […]
विधि-व्यवस्था को लेकर मजिस्ट्रेट व सीओ ने गांव में पहुंच लिया जायजा
मोहनिया शहर : मोबारकपुर गांव में शुक्रवार की रात हुए दोहरे हत्याकांड के बाद रविवार को भी गांव में सन्नाटा व भय का माहौल दिखा. हालांकि, शांति व्यवस्था को लेकर पुलिस गांव में कैंप कर रही है. रविवार को अनुमंडल के मजिस्ट्रेट पुरुषोत्तम कुमार व अंचलाधिकारी राकेश कुमार ने उक्त गांव में पहुंच स्थिति का जायजा लिया. ग्रामीणों के साथ बातचीत कर कहा कि किसी प्रकार के कोई परेशानी हो, तो प्रशासन को सूचित करें. गांव के मंदिर के पास चौक पर पुलिस जवानों की तैनाती की गयी है.
इसके बावजूद भी ग्रामीणों में भय है. शनिवार को शाम होते ही लोगों ने घरों के दरवाजे बंद कर लिये. हत्याकांड में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर आरोपितों की तलाशी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है. जांच की जिम्मेदारी मोहनिया थाने के एसआई कमलेश राम को दी गयी है. थाने में अरविंद सिंह के बेटे डिंपल सिंह व नीरज सिंह के अलावा चंदौली के मझवार के प्रदीप सिंह पर नामजद तो पांच अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
नामजद आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस यूपी से लेकर कई संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. गौरतलब है कि शुक्रवार की मध्यरात्रि में थाना के मोबारकपुर गांव में प्रेम प्रसंग के मामले में लड़के के परिवारवाले के चार सदस्यों को अपराधियों ने गोली मारी थी, जिसमें घटनास्थल पर ही दंपती की मौत हो गयी और दो बेटियां घायल हो गयी थीं, जिनका इलाज वाराणसी के एक अस्पताल में किया जा रहा है. रविवार को मृत दंपती का अंतिम संस्कार किया गया. वहीं, घायल किरण देवी के द्वारा दिये गये बयान पर लड़की के परिजनों को आरोपित बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
क्या कहते हैं डीएसपी
डीएसपी मनोज राम ने बताया कि घटना को लेकर मोबारकपुर गांव में पुलिस कैंप कर रही है. वहीं आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए यूपी से लेकर सभी संभावित ठिकानों पर छापेमारी जारी है. बहुत जल्द उन्हें गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
सुष्मिता की मौत की उड़ती रही अफवाह
मोबारकपुर गांव में प्रेम-प्रसंग के मामले में हुई घटना के बाद वाराणसी में भरती कमला चौधरी की छोटी बेटी सुष्मिता कुमारी की मौत की अफवाह शहर में शनिवार की शाम से लेकर रविवार तक उड़ती रही. हालांकि, इस मामले को नकारते हुए पुलिस ने कमला चौधरी की दोनों बेटियों को खतरे से बाहर बताया. बताया गया कि घायलों का इलाज वाराणसी के अस्पताल में चल रहा है.
धर्मेंद्र व जूही को है डर, इसलिए अपना पता भी छुपाया
मृत कमला के बेटे धर्मेंद्र व जूही ने भी अपना पता किसी को नहीं बताया है. हालांकि, जूही के परिवारवाले बार-बार धर्मेंद्र के परिवारवालों से इस बात को पूछ रहे थे कि दोनों कहां रहते हैं. लेकिन, धर्मेंद्र के परिवारवालों को इसकी आशंका पहले से थी कि अगर पता बताया, तो उन दोनों की जान को खतरा होगा. इसीलिए धर्मेंद्र व उनके परिवारवालों ने पता गोपनीय रखा. पता चला है कि धर्मेंद्र डर से अपने माता-पिता के अंतिम संस्कार में भी हिस्सा लेने नहीं आया, जबकि एसडीपीओ ने उसे पूरी सुरक्षा देने का आश्वासन दिया था.
कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पुलिस कर रही पूछताछ
इस हत्याकांड में पुलिस ने रविवार को कई संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया व पूछताछ की. हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस 48 घंटे से लगातार संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement