लिच्छवी भवन में एक शाम कैमूर पुलिस के नाम कार्यक्रम का आयोजन
डीएम व एसपी ने बाढ़ राहत के लिए दी एक दिन की सैलरी
भभुआ शहर : शहर के लिच्छवी भवन में रविवार को एक शाम कैमूर पुलिस के नाम आयोजित कार्यक्रम में बेहतर कार्य के लिए कैमूर के पांच थानेदार सहित आठ पुलिसकर्मियों को डीएम व एसपी ने सम्मानित किया. इस कार्यक्रम में संयोजक के तौर पर समाजसेवी नीरज पांडेय रहे.
मौके पर भभुआ थानेदार राकेश कुमार, चांद थानेदार राजीव कुमार, चैनपुर थानेदार अभय कुमार, बेलांव थानेदार सुदामा सिंह, दुर्गावती थानेदार अनिल पांडेय, भभुआ थाने में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर दीवाकर कुमार, भभुआ थाने में ही पदस्थापित एएसआई मनोज सिंह व एसपी कार्यालय में वीओ प्रभारी का काम संभालनेवाले कुमार अनुज को डीएम व एसपी ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन एसपी हरप्रीत कौर, जिलाधिकारी राजेश्वर प्रसाद सिंह व समाजसेवी नीरज पांडेय ने संयुक्त रूप से दीप जला कर किया.
कार्यक्रम की शुरुआत डीएम, एसपी सभी लोग खड़े होकर राष्ट्रगान जन गण मन … गाकर किया गया. इसके बाद एनसीसी कैडेट छात्राओं द्वारा स्वागत गान प्रस्तुत किया गया. कार्यक्रम के आयोजक एबीसीडी संस्थान के छात्रों द्वारा गणेश वंदना शंभु सुताय, लंबोदराय, मोरेया रे मोरेया, गणपति बप्पा मोरेया …. गीत पर जब डांस किया तो सभी लोग भाव विभोर हो गये. जब छात्रों द्वारा एक-दूसरे की पीठ पर चढ़ कर गणेश आकार की प्रतिमा धारण किया, तो अधिकारियों व लोगों की तालियों से लिच्छवी भवन गूंज उठा. इसके बाद एबीसीडी के डायरेक्टर अनुराग राज द्वारा एसपी हरप्रीत कौर को मां मुंडेश्वरी की प्रतिमा का मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. एसपी हरप्रीत कौर द्वारा डीएम राजेश्वर प्रसाद सिंह, समाजसेवी नीरज पांडेय व कार्यक्रम के संचालनकर्ता रवि कुमार को मां मुंडेश्वरी का मोमेंटो देख कर सम्मानित किया गया.
बाढ़ राहत में सहायता करने की अपील: इस कार्यक्रम में डीएम राजेश्वर प्रसाद सिंह व एसपी हरप्रीत कौर ने उत्तर बिहार में आये भीषण बाढ़ में राहत व बचाव कार्य के लिए अपने एक दिन की सैलरी देने की घोषणा की. साथ ही, उन्होंने अपने संबोधन के दौरान सभी विभाग के कर्मचारियों व आमलोगों से बाढ़ राहत में यथासंभव सहायता करने की अपील की है. कार्यक्रम में मेजर संतोष ओझा, भगवानपुर थानेदार चंद्रमणि, नुआंव वीरेंद्र पासवान सहित कई पुलिसकर्मी के अलावे शहर के गण्यमान्य लोग उपस्थित थे.