36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पैदल चलने लायक भी नहीं 33 लाख की सड़क

भभुआ सदर : नगर पर्षद द्वारा 33 लाख की लागत से वार्ड संख्या सात स्थित सेवरीनगर की बनी सड़क इन दिनों पैदल चलने लायक भी नहीं है. अनियमितता व भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी पीसीसी सड़क पर आवागमन बंद हो जाने से आसपास के लोगों ने क्षतिग्रस्त सड़क को शौचालय बना दिया है. गौरतलब है कि […]

भभुआ सदर : नगर पर्षद द्वारा 33 लाख की लागत से वार्ड संख्या सात स्थित सेवरीनगर की बनी सड़क इन दिनों पैदल चलने लायक भी नहीं है. अनियमितता व भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी पीसीसी सड़क पर आवागमन बंद हो जाने से आसपास के लोगों ने क्षतिग्रस्त सड़क को शौचालय बना दिया है.
गौरतलब है कि लगभग तीन साल पहले नगर पर्षद के शहरी विकास योजना के तहत लगभग 33 लाख 32 हजारसे वार्ड संख्या सात सेवरीनगर में राधा कुंवर के घर से रामसूरत यादव के घर तक ईंटीकरण व पीसीसी सड़क का निर्माण कराया गया था.
घटिया मेटेरियल के चलते लगभग तीन सौ मीटर लंबी सड़क व पुलिया निर्माण के कुछ ही दिन बाद टूटने लगी. पुलिया भी धंस लगी है. सड़क निर्माण के दौरान आसपास के लोगों ने घटिया निर्माण सामग्री लगाने की शिकायत नगर पर्षद कार्यालय में जाकर की गयी थी. लेकिन, शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. उधर, सड़क टूटते हुए पूरी तरह से जमीदोंज होने के कगार पर पहुंच गयी है. सड़क के क्षतिग्रस्त हो जाने और दिनभर शौच के लिए इस सड़क का उपयोग किये जाने के चलते लोगों ने इधर से आना-जाना छोड़ दिया है.
मुहल्लेवासियों का कहना था कि सड़क की बदहाल स्थिति और इस पर शौच किये जाने से हरवक्त गंदगी व दुर्गंध फैली रहती है. इस सड़क की दुर्दशा पर वार्ड सात के पार्षद मनोज कुमार सिंह का कहना था कि नगर पर्षद के जेइ की मिलीभगत से इस सड़क व पुलिया का घटिया निर्माण कराया गया था. कहा कि तीन साल में ही इस सड़क के क्षतिग्रस्त हो जाने व दोनों पुलियों के धंस जाने की जांच करवा नप अधिकारी से कार्रवाई की मांग की जायेगी.
32 लाख की लागत से बनी सड़क की जर्जर स्थिति पर नप के कार्यपालक पदाधिकारी अनुभूति श्रीवास्तव से संपर्क साधा गया, तो वह पटना मीटिंग में होने के चलते फोन तो नहीं उठा पाये. लेकिन, नप अध्यक्ष जैनेंद्र कुमार आर्य ने बताया कि पूर्व के शासन तंत्र में अधिकतर सड़कों के निर्माण में अनियमितता बरती गयी है, जिनकी जांच करायी जा रही है. इस सड़क के निर्माण में अनियमितता की जांच की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें