Advertisement
कटाव से मटियारी के लोग भयभीत
दुर्गावती नदी के तट पर बसा है मटियारी गांव चार माह पहले ही 23 लाख की लागत से नदी के किनारे लगाये गये थे जियो बैग रामगढ़ सदर : दुर्गावती नदी के तट पर बसे मटियारी के लोगों को कटाव से भयभीत हैं. कटाव से बचाव के लिए लगाये गये जियो बैग भी तेज धारा […]
दुर्गावती नदी के तट पर बसा है मटियारी गांव
चार माह पहले ही 23 लाख की लागत से नदी के किनारे लगाये गये थे जियो बैग
रामगढ़ सदर : दुर्गावती नदी के तट पर बसे मटियारी के लोगों को कटाव से भयभीत हैं. कटाव से बचाव के लिए लगाये गये जियो बैग भी तेज धारा में बह गया है, जिससे तट पर बसे लोगों में दहशत है. करीब 50 घरों में नदी के तट पर लोग रहते हैं. कटाव के भय से लोग रात में ठीक ढंग से सो नहीं पा रहे हैं. गांव के कई लोग दूसरे गांवों में अपने रिश्तेदारों के यहां शरण ले चुके हैं.
रुक-रुक कर हो रही बारिश से दुर्गावती नदी में पानी बढ़ गयी है. चार माह पहले बाढ़ नियंत्रण टीम के अधिकारियों ने मटियारी में नदी के कटाव को रोकने हेतु विशेष पहल की थी. विभाग द्वारा लगभग 23 लाख की लागत से नदी के किनारे जियो बैग लगाये गये थे. इससे नदी के तट पर बसे लोगों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी थी. चार माह बाद ही नदी के किनारे लगाये गये जियो बैग नदी के तेज धारा में बह व ध्वस्त हो गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement