36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देश को नयी ऊंचाइयों पर लेकर जाने का लें संकल्प

प्रधानमंत्री ने वीसी के जरिये उच्चधिकारियों को किया संबोधित भभुआ नगर : नये भारत मंथन पर बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीसी के जरिये जिले के उच्चाधिकारियों को संबोधित किया. इस संबंध में जानकारी देते हुए डीएम राजेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा विकास एजेंडा 2022 पर विजन प्रस्तुत किया गया. उन्होंने […]

प्रधानमंत्री ने वीसी के जरिये उच्चधिकारियों को किया संबोधित
भभुआ नगर : नये भारत मंथन पर बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीसी के जरिये जिले के उच्चाधिकारियों को संबोधित किया. इस संबंध में जानकारी देते हुए डीएम राजेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा विकास एजेंडा 2022 पर विजन प्रस्तुत किया गया. उन्होंने कहा कि भारतवर्ष अपने आजादी का 75वां वर्षगांठ मना रहा है. ऐसे में भारत को विकास की नयी ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए सबकी सहभागिता जरूरी है.
डीएम ने आगे बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा भ्रष्टाचारमुक्त प्रशासन के लिए सभी को संकल्पित होने और सरकार की ओर से चलायी जा रही योजनाओं को गरीब तबके के लोगों तक पहुंचाने के लिए और बेहतर प्रयास करने की जरूरत पर बल दिया. किसानों के लिए इ-मार्केट योजना शुरू की गयी है. इसे जिलास्तर पर लागू करने और किसानों के उत्पाद को बेहतर बाजार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से बनाया गया है. इसका व्यापक प्रचार करने की भी बात कही. साथ ही जीएसटी को लेकर पीएम द्वारा विस्तृत चर्चा की गयी.
इस दौरान एडीएम दिलीप कुमार, वरीय उपसमाहर्ता केके उपाध्याय, दुष्यंत कुमार, फतेह फैयाज, मोहम्मद ज्याउर्रहमान, डीसीएलआर उत्तम कुमार, भभुआ एसडीओ ललन प्रसाद, मोहनिया एसडीओ शिवकुमार राउत आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें