Advertisement
एकता चौक व कचहरी रोड में फिर अतिक्रमण
भभुआ सदर : शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान के कूंद पड़ जाने से चार दिन की चांदनी फिर अंधेरी रात वाली कहावत चरितार्थ हो रही है.कुछ हफ्ते पहले नगर पर्षद के नये आये कार्यपालक पदाधिकारी अनुभूति श्रीवास्तव सहित एएसपी जगन्नाथ रेड्डी, एसडीओ ललन प्रसाद द्वारा सड़क पर उतरते हुए शहरवासियों को आने-जाने में परेशानी का […]
भभुआ सदर : शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान के कूंद पड़ जाने से चार दिन की चांदनी फिर अंधेरी रात वाली कहावत चरितार्थ हो रही है.कुछ हफ्ते पहले नगर पर्षद के नये आये कार्यपालक पदाधिकारी अनुभूति श्रीवास्तव सहित एएसपी जगन्नाथ रेड्डी, एसडीओ ललन प्रसाद द्वारा सड़क पर उतरते हुए शहरवासियों को आने-जाने में परेशानी का सबब बने अतिक्रमण को लेकर प्रमुख सड़कों पर जोर-शोर के साथ अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया था. इस दौरान लगातार तीन दिनों तक अधिकारियों द्वारा अभियान चलाते हुए सब्जीमंडी रोड, एकता चौक, कचहरी रोड सहित वन विभाग, पटेल चौक व जेपी चौक पर सड़कों का अतिक्रमण करनेवाले सब्जी दुकानदार, ठेला सहित फुटपाथी दुकानदारों को सड़क से छह फुट पीछे ढकेल दिया था और उन्हें फिर से अतिक्रमण करने पर कार्रवाई किये जाने की चेतावनी दी थी.
नगर पर्षद व प्रशासन की इस कार्रवाई से लोगों को काफी राहत मिली थी. इन प्रमुख रास्तों से वर्षों से जमे अतिक्रमण के हटने से सकरी हो चुकी सड़कें भी चौड़ी हो गयी थी. लेकिन, पिछले कुछ दिनों से नगर पर्षद के सुस्त पड़ जाने से शहर की स्वच्छता व विकास में बाधा बने अतिक्रमणकारी पुन: सड़कों पर काबिज हो गये. शहर के शैलेंद्र सिंह, रवि अग्रवाल, प्रवीण आदि का कहना था कि पिछले दिनों शहर में चलाये गये अतिक्रमण हटाओ अभियान से काफी राहत मिली थी.
सब्जीमंडी व एकता चौक पर सड़कों को अतिक्रमण किये दुकानदार भी सकते में आकर भय खाने लगे थे. इन लोगों का कहना था कि जब से एएसपी जगन्नाथ रेड्डी का तबादला हुआ है तब से यह अभियान मंद पड़ गया है. हालांकि, हकीकत भी यही थी कि एएसपी द्वारा इस अभियान को सफल बनाने का हर संभव प्रयास किया जा रहा था. लेकिन, उनके जाते ही शहर की सड़कों पर पुन: अतिक्रमणकारियों ने कब्जा कर लिया है.
जहां-तहां वाहन लगाने से भी परेशानी
शहर में अतिक्रमण ही शहरवासियों के लिए एक समस्या नहीं है. जहां मन किया वहां चारपहिया व दोपहिया वाहनों के खड़े कर दिये जाने से भी लोग परेशान हैं. शहर में पार्किंग के लिए जगह की कमी व वाहनचालकों की मनमानी पर कार्रवाई नहीं किये जाने के कारण शहर पीक आवर में रेंगती रहती है.
खास कर एकता चौक, जेपी चौक व पटेल चौक पर जहां तहां लगा दिये जानेवाले वाहन नगर पर्षद के नो पार्किंग जोन का भद्दा मजाक उड़ा रहे हैं. परिवहन व पुलिस विभाग भी केवल हेलमेट व कागजात पर अभियान चला कर ही अपनी वाहवाही लूटते हैं. जबकि, सड़कों पर लगे वाहनों के चलते होनेवाली परेशानी पर उनका ध्यान नहीं है. वैसे शहर में एसपी हरप्रीत कौर द्वारा ट्रैफिक इंस्पेक्टर की तैनाती भी की गयी है. लेकिन, ट्रैफिक इंस्पेक्टर का लाव लश्कर भी प्रतिदिन केवल बाइक चालकों पर कार्रवाई करना ही अपनी ड्यूटी मान रहे हैं.
वेंडरों को जगह देने के लिए हो रही है नापी
शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान के सुस्त पड़ जाने पर नगर पर्षद अध्यक्ष जैनेंद्र कुमार आर्य ने बताया कि फिलहाल शहर के प्रमुख स्थानों पर वेंडरों को जगह देने के लिए जमीन की नापी करायी जा रही है.
सड़क किनारे दुकान लगानेवाले दुकानदारों को शुक्रवार को नप कार्यालय में बुलाया गया है. यहां उनसे बातचीत कर उन्हें नियत स्थान पर जगह दी जायेगी. उन्होंने बताया कि फुटपाथी दुकानदारों से ही एक निश्चित राशि लेकर शेड सहित अन्य व्यवस्था उनके लिए की जायेगी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement