मोहनिया शहर : स्थानीय थाना के एनएच दो पर शरदा ब्रजराज उच्च विद्यालय के समीप आगे जा रही एक कार को पीछे से एक ट्रक ने टक्कर मार दिया, जिसमें सवार दो लोग घायल हो गये. घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर किया गया. घायलों में दोनों वाराणसी के निवासी हैं,
जिसमें एससी श्रीवास्तव व रवि सिंह शामिल है. जानकारी के अनुसार, झारखंड के टाटा से अपने निजी कार से दोनों घायल वाराणसी जा रहे थे. एनएच दो पर बनाये गये ब्रेकर पर स्लो करने के दौरान पीछे से ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दिया, जिसके बाद पांच फुट ऊपर कार उड़ गयी और बगल में डिवाइडर पर चढ़ गया.