Advertisement
पांच छात्र घायल, दो रेफर
कैथी व बिसनपुरा गांव के बच्चे स्कूल के वाहन में थे सवार घायलों का निजी एवं अनुमंडलीय अस्पताल में हुआ इलाज मोहनिया शहर : एनएच दो पर बोलबम लाइन होटल के पास गुरुवार की सुबह करीब सात बजे सड़क पर खड़े ट्रक में एक निजी स्कूल के छात्रों से भरी मैजिक टक्कर मार दी, जिसमें […]
कैथी व बिसनपुरा गांव के बच्चे स्कूल के वाहन में थे सवार
घायलों का निजी एवं अनुमंडलीय अस्पताल में हुआ इलाज
मोहनिया शहर : एनएच दो पर बोलबम लाइन होटल के पास गुरुवार की सुबह करीब सात बजे सड़क पर खड़े ट्रक में एक निजी स्कूल के छात्रों से भरी मैजिक टक्कर मार दी, जिसमें सवार 5 छात्र घायल हो गये, जिसमें दो का इलाज मोहनिया के संजीवनी हॉस्पिटल में हुआ. जबकि, तीन का इलाज मोहनिया के अनुमंडलीय अस्पताल में किया गया. इसमें दो की स्थिति गंभीर देखते हुए वाराणसी के लिए रेफर किया गया.
मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार की सुबह मोहनिया के सेंट जेवियस हाइस्कूल अवारी के मैजिक बीआर 02 टी 6751 प्रतिदिन की तरह गुरुवार को भी कैथी व बिसनपुरा गांव से पांच छात्रों को लेकर मोहनिया स्कूल आ रहा था. बोलबम लाइन होटल के पास सड़क पर एक बालू लदा ट्रक खड़ा था, जिसमे जोरदार टक्कर मार दिया. इससे मैजिक में सवार सभी पांच बच्चे घायल हो गये. घायलों में बिसनपुरा निवासी अविनाश सिंह के पुत्र 12 वर्षीय पीयूष व 11 वर्षीय राज शामिल हैं. जबकि, कैथी निवासी पारसनाथ पासवान के पुत्र व पुत्री में आठ वर्षीय विश्वजीत पासवान, 10 वर्षीय ओमप्रकाश व 12 वर्षीय नंदनी कुमारी शामिल हैं.
सड़क पर ही पार्किंग
एनएच दो के किनारे स्थित लाइन होटलों के समीप सड़क पर ही ट्रक खड़ा होने से आये दिन दुर्घटना होती है. जबकि, कई बार प्रशासन के तरफ से आदेश किया गया था कि होटलों के सामने कोई मालवाहक गाड़ी खड़ी नहीं होगी. लेकिन, आदेश के परवाह नहीं करते हुए होटलों के पास सड़क पर ही वाहनों का पार्किंग बना दिये गया है, जिससे सड़क वनवे होने के कारण आये दिन दुर्घटना होती रहती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement