सुबह 8:45 बजे जगजीवन स्टेडियम में पढ़ी जायेगी ईद की नमाज
प्रशासन ने विधि व्यवस्था की तैयारी की पूरी
भभुआ सदर : एक महीने तक अल्लाह की राह में सजदा करनेवाले मुसलिम धर्मावलंबियों के लिए खुशी का वह पल आखिर आ ही गया. रविवार को चांद का दीदार होते ही ईद मनाये जाने की खुशी हर तरफ फैल गयी. आज यानी सोमवार को पूरे जिले में ईद का त्योहार भाईचारे व एकता के साथ मनाया जायेगा. शहर में भी ईद को लेकर रविवार को काफी चहल-पहल व रौनक रही.
लोग खास कर महिलाएं त्योहार के मद्देनजर बाजार में खरीदारी में व्यस्त रहीं. शहर में आयोजित होनेवाले ईद की नमाज को लेकर मुताहिरा मुसलिम जमायत नमाजे ईदैन इंतजामियां कमेटी के अध्यक्ष शराफत नाज कैमूरी ने बताया कि मुख्य नमाज जगजीवन स्टेडियम भभुआ में सुबह 8:45 बजे शुरू होगी. इसकी इमामत हासिम मोहम्मद मुस्तकिम साहब के जेरे इनायत में संपन्न होगी. उन्होंने बताया कि लाचार, कमजोर व बुजुर्गों के लिए ब्लॉक मोड़ स्थित ईदगाह मसजिद, वार्ड 22 में पुरानी जमा मसजिद व दक्षिण मुहल्ला पठान टोली मसजिद में नमाज पढ़ने की व्यवस्था की गयी है. प्रशासन ने विधि व्यवस्था की तैयारी पूरी कर ली है. स्टेडियम सहित 16 जगहों पर अधिकारी व पुलिसकर्मियों की तैनात रहेगी़
चांद देख कर ही मनायी जाती है ईद: ईद मनाने का मकसद वैसे तो पूरी दुनिया में भाईचारा फैलाने का है. ईद उल फितर का यह त्योहार रमजान का चांद डूबने व ईद का चांद नजर आये पर नये महीने की पहली तारीख को मनाया जाता है.
रमजान के पूरे महीने रोजे रखने के बाद इसके खत्म होने की खुशी में ईद के दिन कई तरह के खाने की चीजें बनायी जाती हैं. नये कपड़े लिये जाते हैं और पुराने झगड़े व मनमुटाव को भी इसी दिन खत्म कर एक नयी शुरुआत की जाती है. इस दिन इस्लाम माननेवालों का फर्ज होता है कि अपनी हैसियत के हिसाब से जरूरतमंदों को दान करें. इस दान को इस्लाम में जकात उल फितर भी कहा जाता है.
स्टेडियम की करायी गयी साफ-सफाई: सोमवार को मनाये जानेवाले ईद का त्योहार को लेकर नगर पर्षद द्वारा रविवार को मुख्य नमाज स्थल जगजीवन स्टेडियम की साफ-सफाई करायी गयी.
इस दौरान नप अध्यक्ष जैनेंद्र कुमार आर्य व उपाध्यक्ष प्रतिनिधि शाहरूख खान भी उपस्थित रहे. उनकी ही देखरेख में नप के सफाई निरीक्षक संजीव कुमार झिलमिल ने नप के सफाईकर्मियों के साथ स्टेडियम का कोना कोना साफ कराया. हालांकि, साफ-सफाई के दौरान ही बारिश ने सफाई का सारा मजा किरकिरा कर दिया. लेकिन, नप अधिकारियों ने दावा कि सुबह तक सभी इंतजाम नमाज पढ़ने के लिए कर दिये जायेंगे.
मंडलकारा में भी पढ़ी जायेगी नमाज: ईद के त्योहार को लेकर भभुआ मंडलकारा में बंद व पूरे महीने रोज रखे मुसलिम कैदी भी मंडलकारा में ही ईद का नमाज पढ़ेंगे. जेल उपाधीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि जेल में 15 मुसलिम कैदियों ने पूरे महीने रोजा रखा था, जिनके इफ्तार व सेहरी के लिए मंडलकारा द्वारा व्यवस्था की गयी थी. ईद की नमाज की भी व्यवस्था की गयी है. इसके साथ ही लजीज खाना व सेवइयों की भी व्यवस्था की जायेगी.