36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क की बदहाली से लोग पगडंडियों पर चलने को मजबूर

लिल्ली-जलालपुर पथ की हालत खराब बरसात के दिनों में छात्रों की पढ़ाई होती है बाधित रामपुर : एक तरफ सरकार द्वारा सूबे में सड़कों की जाल बिछाने की बात की जाती है. लेकिन, रामपुर प्रखंड में आधा दर्जन से अधिक गांव में पक्की पथ का अभाव है. इसी में एक है लिल्ली-जलालपुर पथ. उक्त कच्ची […]

लिल्ली-जलालपुर पथ की हालत खराब
बरसात के दिनों में छात्रों की पढ़ाई होती है बाधित
रामपुर : एक तरफ सरकार द्वारा सूबे में सड़कों की जाल बिछाने की बात की जाती है. लेकिन, रामपुर प्रखंड में आधा दर्जन से अधिक गांव में पक्की पथ का अभाव है. इसी में एक है लिल्ली-जलालपुर पथ.
उक्त कच्ची पथ की हालत पहले से भी बदतर हो गयी है. लिल्ली से लेकर जलालपुर तक तीन किमी की लंबाई में इस सड़क के मानो परखचे उखड़ गये हैं. इससे इस मार्ग पर वाहन नहीं चलते हैं. सड़क की बदहाली ने लोगों को पगडंडियों पर चलने को मजबूर कर दिया है. ग्रामीण रघुराज त्रिपाठी, धनंजय तिवारी ने बताया कि जब किसी व्यक्ति का तबीयत खराब होता है तो चारपाई पर मरीज को लिटा कर चार लोगों द्वारा उठा कर चौरासी आरडी ले जाना पड़ता है. यहां आने के बाद किसी वाहन से पीएचसी रामपुर मरीज को ले जाना पड़ता है.
इस पथ से लिल्ली, जलालपुर, मझिगावा, कूड़ारी, भलुहा सहित दर्जनों गांवों के लोगों को आना-जाना होता है. इसकी लंबाई लगभग तीन किमी है. बरसात के दिनों में तो चलना दुश्वार हो जाता है. बड़े बड़े गड्ढों में पानी भर जाते हैं व पथ कीचड़ से लथपथ हो जाता है. ग्रामीणों ने बताया कि बरसात के दिनों में छात्रों का पढ़ाई प्रभावित होती है. कोचिंग व विद्यालय जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. गांवों में कोचिंग की व्यवस्था न होने से 10 किमी की दूरी तय रोहतास के चेनारी जाना पड़ता है.
आठ साल से बदहाल है पथ: लोगों ने बताया कि इस पथ का निर्माण करीब 15 साल पहले विधायक मद से कराया गया था, जो लगभग आठ वर्षों से खराब है. दो साल पहले प्रधानमंत्री सड़क योजना से कुडारी से जलालपुर हाइस्कूल तक पक्की पथ का निर्माण कराया गया. पहले लिल्ली से कुडारी तक यह पथ जाता है, लेकिन लिल्ली से जलालपुर तक की तीन किमी कच्ची पथ को उसी तरह छोड़ दिया गया. पथ को पक्कीकरण नहीं कराया गया.
इससे लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. लोगों ने बताया कि मालूम ही नहीं होता कि यह पथ या गड्ढा है. इस पथ को मरम्मत के लिए कई बार स्थानीय विधायक व सांसद से गुहार लगायी गयी. लेकिन, आज तक कोई पहल नहीं की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें