Advertisement
एनएच पर खड़ा ओवरलोडेड ट्रक दे रहा दुर्घटना को आमंत्रण
कुदरा थाने से लेकर भभुआ रोड चौराहे तक अक्सर लगता है जाम कुदरा : प्रशासन द्वारा अभियान चला कर ओवरलोडेड ट्रकों को जब्त कर एनएच दो पर खड़ा कर दिया जा रहा है. एक दिशा में जानेवाली दो लेन की एनएच सड़क पर लगभग एक किलोमीटर की लंबी कतार में जब्त ओवरलोडेड ट्रकों के कारण […]
कुदरा थाने से लेकर भभुआ रोड चौराहे तक अक्सर लगता है जाम
कुदरा : प्रशासन द्वारा अभियान चला कर ओवरलोडेड ट्रकों को जब्त कर एनएच दो पर खड़ा कर दिया जा रहा है. एक दिशा में जानेवाली दो लेन की एनएच सड़क पर लगभग एक किलोमीटर की लंबी कतार में जब्त ओवरलोडेड ट्रकों के कारण अक्सर दुर्घटना होती रहती हैं.
अतिव्यस्त एनएच दो सड़क होने के कारण कुदरा थाना से लेकर भभुआ रोड चौराहे तक अक्सर जाम की समस्या बनी रहती है. गौरतलब है कि पिछले पखवारे एक टूरिस्ट बस गया से वाराणसी जाने के क्रम में कुदरा थाने के पास खड़ी जब्त ट्रक में टक्कर मार दी, जिससे बस में सवार आंध्रप्रदेश के दर्जनों तीर्थ यात्री घायल हो गये. पता चला है कि प्रतिदिन ओवरलोडिंग के खिलाफ कार्रवाई में जब्त किये गये ट्रकों को छूटने में दो से चार दिन का समय लग जाता है. इतने समय तक पकड़े गये ट्रक से एनएच दो का एक लेन जाम रहता है. इसके कारण एनएच से जानेवाले स्कूली बसें, एंबुलेंस सहित अति महत्वपूर्ण वाहनें फंसी रहती हैं.
डीएम व एसपी के आदेश फेल
गौरतलब है कि कुदरा एनएच दो पर लगे ओवरलोडेड ट्रकों से होनेवाली जन समस्या से निजात दिलाने के लिए जिलाधिकारी राजेश्वर प्रसाद सिंह व पुलिस अधीक्षक हरप्रीत कौर ने पिछले माह गंभीरता से लिया था. अधिकारियों ने कुदरा में खड़े ओवरलोडेड ट्रकों को एनएच से हटा कर खाली डाक बंगला परिसर में खड़ा करने का आदेश दिया.
डाकबंगला परिसर जाने के लिए कुदरा भभुआ मोड़ चौराहे से जानेवाली सर्विस सड़क में स्थापित मछली बाजार को तत्काल प्रभाव से हटाया गया. फिर भी ओवरलोडेड गाड़ियां एनएच पर ही खड़ी रहती हैं, जो आये दिन किसी न किसी को दुर्घटना की शिकार बनाती हैं. आलम यह है कि जिलाधिकारी का आदेश धरा का धरा रह गया. डाकबंगला परिसर में अब तक एक भी जब्त ओवरलोडेड ट्रक नहीं गया. सिर्फ एनएच दो पर ही ट्रकों को जब्त कर स्थानीय प्रशासन द्वारा खड़ा किया जाता है. इससे सड़क जाम, दुर्घटना आये दिन होते रहता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement