Advertisement
पंचायत के उपमुखिया पर दर्ज किया गया तीसरा केस
फर्जी हस्ताक्षर कर जन्म प्रमाणपत्र देने का आरोप मोहनिया सदर : मोहनिया के युवा बीडीओ ने आखिरकार यह साबित कर दिया कि सरकारी कागजात से छेड़छाड़ व फर्जीवाड़ा करनेवालों को बख्शा नहीं जायेगा. फर्जी हस्ताक्षर कर जन्म प्रमाणपत्र निर्गत करने के आरोप में पानापुर पंचायत के उपमुखिया अमितेश कुमार सिंह के खिलाफ केस दर्ज कराया […]
फर्जी हस्ताक्षर कर जन्म प्रमाणपत्र देने का आरोप
मोहनिया सदर : मोहनिया के युवा बीडीओ ने आखिरकार यह साबित कर दिया कि सरकारी कागजात से छेड़छाड़ व फर्जीवाड़ा करनेवालों को बख्शा नहीं जायेगा. फर्जी हस्ताक्षर कर जन्म प्रमाणपत्र निर्गत करने के आरोप में पानापुर पंचायत के उपमुखिया अमितेश कुमार सिंह के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है.
पंचायत सचिव अनिल प्रसाद सिंह ने बुधवार मोहनिया थाना में आवेदन देकर एक और एफआइआर दर्ज करा दिया. इस तरह ग्यारह दिनों के अंदर उप मुखिया के खिलाफ यह तीसरी शिकायत है.
बीडीओ अरुण सिंह ने इस मामले के संज्ञान में आते ही पत्रांक 1166 दिनांक 10 जून 2017 को ही पत्र जारी कर पंचायत सचिव को आदेश जारी कर दिया था, जिसमें लिखा गया था कि उनके द्वारा प्रतिवेदित किया गया है कि पानापुर पंचायत के उप मुखिया अमितेश कुमार सिंह द्वारा पंचायत सचिव के जाली हस्ताक्षर कर जन्म प्रमाण पत्र जारी किया गया है, जो कि एक संगीन अपराध की श्रेणी में आता है. आप उप मुखिया पर जाली जन्म प्रमाणपत्र व धोखाधड़ी करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कराना सुनिश्चित करें. इसी पत्र के आलोक में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया गया.
गौरतलब है कि इससे पहले यानी चार जून को भी उप मुखिया पर दो लोगों से रुपये लेकर दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवाने व महिला मुखिया को अपशब्द बोलने व उनके पति को जान से मारने की धमकी देने के मामले में दो एफआइआर दर्ज हो चुकी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement