कुदरा : प्रखंड मत्स्यजीवी सहयोग समिति के मतदाता सूची से नाम हटाये गये सदस्यों द्वारा सोमवार को अपनी मांगों को लेकर एक बैठक की गयी. बैठक की अध्यक्षता रामचंद्र चौधरी ने की. सदस्यों ने कहा कि 19 अप्रैल को नाम जोड़ने के लिए आपत्ति पत्र निर्वाचन पदाधिकारी कुदरा के समक्ष जमा किया गया, फिर भी नामों को नहीं जोड़ा गया.
मुख्य चुनाव पदाधिकारी फूल सिंह पटना द्वारा परंपरागत मछुआरों को हटा कर गैर मछुआरा सदस्यों का नाम जोड़ कर चुनाव करना चाहते हैं, जो कानून का उल्लंघन है. बैठक में निर्णय लिया गया कि मुख्यमंत्री निवास के सामने सभी परंपरागत सदस्य आत्मदाह करेंगे. बैठक में मछुआरा समाज के तूफानी चौधरी, राधेश्याम चौधरी, बेचन चौधरी, केदार चौधरी, भरत चौधरी, बिंदु देवी, शिगासन चौधरी, मनोज चौधरी सहित अन्य मौजूद थे.