36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Jitiya Vrat 2022: संतान की दीर्घायु के लिए माताओं ने की मंगल कामना, इस तरह करें पर्व का निस्तारण

Jitiya Vrat 2022: भागलपुर में रविवार को पुत्र के कल्याण के लिए जिउतिया का पर्व पारंपरिक तरीके से किया गया. महिलाओं ने अपने पुत्रों की लंबी उम्र की कामना को लेकर निर्जला उपवास रखा और विधि-विधान से पूजन किया. सोमवार को व्रती माताओं के पुत्र डाला खोलेंगी, जिसके साथ पूजन कार्य संपन्न हो जायेगा.

भागलपुर: जिले में रविवार को पुत्र के कल्याण के लिए जिउतिया का पर्व पारंपरिक तरीके से किया गया. महिलाओं ने अपने पुत्रों की लंबी उम्र की कामना को लेकर निर्जला उपवास रखा और विधि-विधान से पूजन किया. महिलाओं ने दिन में फल व पूजन सामग्री से डाला सजाया गया. अगले दिन सोमवार को व्रती माताओं के पुत्र डाला खोलेंगे, जिसके साथ पूजन कार्य संपन्न हो जायेगा.

जिउतिया पर्व को लेकर बाजार में लगी भीड़

जिउतिया पर्व को लेकर रविवार को भी बाजार में ग्राहकों की भीड़ उमड़ी. ग्राहकों ने व्रत के दिन भी पूजन सामग्री, फल, पान, जितमान धागा की खरीदारी की. पांच रुपये तक पान का छोटा बंडल बिका. ग्राहकों की भीड़ से लोहापट्टी, वेरायटी चौक, उल्टा पुल के नीचे, पटल बाबू रोड में जाम की स्थिति बनी रही.

सजायी डलिया, सुनी जिमुतवाहन देवता की कथा

महिलाओं ने पूजन के बाद मंदिरों व घरों में जिमुतवाहन देवता की कथा सुनी. व्रती महिलाओं ने बताया वह संतान की लंबी उम्र के लिये व्रत कर रही है. आदमपुर की रिचा चौधरी का कहना था वह 10 वर्षों से यह व्रत कर रही है. तिलकामांझी की सरिता सिन्हा ने बताया कि उनका बेटा बाहर रहता है तो उसकी सुरक्षा की चिंता ज्यादा होती है. पुत्र के लिए काफी संयम से पूजन करती है. गुड़हट्टा चौक की नेहा कुमारी ने बताया संतान की मंगल कामना के लिये ये उपवास रखा जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें