जहानाबाद : शराब का धंधा करनेवालों और पीने वालों को पकड़ने के लिए एसपी आदित्य कुमार के निर्देश पर लगातार छापेमारी की जा रही है. मंगलवार को भी की गयी छापेमारी में दो स्थानों से 19 लीटर देसी शराब जब्त की गयी. इस दौरान पुलिस ने एक धंधेबाज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पूर्वी उंटा मुहल्ले में देसी शराब की धड़ल्ले से बिक्री करने की गुप्त सूचना पुलिस को मिली थी. नगर थाने के सब इंस्पेक्टर मुकेश कुमार ने सशस्त्र बलों के साथ वहां छापा मारा.
पुलिस को देख एक युवक जर्किन लेकर भागने लगा. पुलिस ने खदेड़ कर उसे धर-दबोचा. जर्किन में 15 लीटर देसी शराब थी. शराब के साथ पकड़ा गया युवक भूषण पासवान पूर्वी उंटा मुहल्ले का ही निवासी है. उसने शराब पी रखी थी. सदर अस्पताल में मेडिकल जांच के बाद उसे जेल भेजा गया. इस संबंध में नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. उधर, मखदुमपुर थाना क्षेत्र के जमनगंज गांव निवासी मिथिलेश मांझी के घर में छापेमारी कर चार लीटर देसी शराब जब्त की गयी.