Advertisement
विवाद में चलीं गोलियां, दिव्यांग महिला घायल
घोसी के छपन्ना गांव में विवादित जमीन पर घर बनाने को लेकर हुई घटना सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर जहानाबाद/घोसी : एक विवादित जमीन पर मकान बनाने को लेकर दो गुटों के बीच हुए हिंसक संघर्ष में एक गुट की एक दिव्यांग महिला को गोली मारकर घायल कर दिया गया. घटना […]
घोसी के छपन्ना गांव में विवादित जमीन पर घर बनाने को लेकर हुई घटना
सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर
जहानाबाद/घोसी : एक विवादित जमीन पर मकान बनाने को लेकर दो गुटों के बीच हुए हिंसक संघर्ष में एक गुट की एक दिव्यांग महिला को गोली मारकर घायल कर दिया गया. घटना घोसी थाना क्षेत्र के छपन्ना गांव में शुक्रवार को हुई. घायल महिला विद्यामती देवी (42 वर्ष) का जहानाबाद सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद विशेष इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है.
उसके पैर में गोली लगी है. फायरिंग की घटना के बाद दोनों गुटों के बीच तनाव व्याप्त है. इस सिलसिले में दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में एक गुट के पांच लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. किसी की गिरफ्तारी की खबर नहीं है. घटना के संबंध बताया जाता है कि छपन्ना गांव के निवासी बलिराम यादव एवं नारायण यादव के बीच कुछ दिनों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. शुक्रवार को उसी विवादित जमीन पर निर्माण कार्य एक पक्ष के लोगों ने शुरू किया, जिसका दूसरे पक्ष के लोगों ने विराेध किया.
तू-तू, मैं-मैं होने के बाद दोनों गुटों के बीच मामला उग्र हो गया. इस दौरान एक पक्ष के लोगों ने हथियार निकाल कर फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें एक गुट के रामबली यादव की बहन विद्यामती देवी के पैर में गोली लग गयी. बताया जाता है कि जिस महिला को गोली लगी है वह दिव्यांग है. आनन-फानन में जख्मी महिला को घोसी रेफरल अस्पताल में इलाज के बाद जहानाबाद सदर अस्पताल लाया गया, जहां से चिकित्सकों ने उन्हें पटना रेफर कर दिया. इस घटना के बाद दोनों गुटों के बीच तनाव व्याप्त हो गया है . जमीन विवाद को लेकर फिर से हिंसक घटना घटने की आशंका व्यक्त की जा रही है.
इस सिलसिले में जख्मी महिला के भाई रामबली यादव के बयान पर घोसी थाने में प्राथमिकी दर्ज करते हुए गांव के ही नारायण यादव उर्फ बलीराम यादव समेत पांच व्यक्तियों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. प्रभारी थानाध्यक्ष चंद्रोदय प्रकाश ने बताया कि जमीन को लेकर हुए विवाद में पहले मारपीट की घटना हुई और इसके बाद एक गुट के द्वारा पांच राउंड गोली चलाने की सूचना मिली है. मामले की जांच गहराई से की जा रही है. अभियुक्तों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement