विभिन्न कोषांगों की समीक्षा की, दिये आवश्यक निर्देश
Advertisement
चुनाव के दौरान हर स्तर पर बरतें पारदर्शिता: डीएम
विभिन्न कोषांगों की समीक्षा की, दिये आवश्यक निर्देश जहानाबाद नगर : नगर पालिका आम चुनाव 2017 के सफल संचालन को लेकर जिला पदाधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बैठक की . अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित बैठक में डीएम ने एक एक कर सभी कोषांगों की समीक्षा की तथा कोषांग प्रभारी को आवश्यक निर्देश दिया. डीएम […]
जहानाबाद नगर : नगर पालिका आम चुनाव 2017 के सफल संचालन को लेकर जिला पदाधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बैठक की . अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित बैठक में डीएम ने एक एक कर सभी कोषांगों की समीक्षा की तथा कोषांग प्रभारी को आवश्यक निर्देश दिया. डीएम ने इवीएम के रैंडमाइजेशन के लिए कई निर्देश दिये. उन्होंने हरेक स्तर पर पारदर्शिता बरतने का निर्देश दिया. सामग्री कोषांग से चुनाव संबंधित सामग्रियों की उपलब्धता की जानकारी ली.
कार्मिक कोषांग के समीक्षा में जिला पदाधिकारी ने प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहे कर्मियों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. साथ ही कर्मियों की रैंडमाइजेशन का भी निर्देश दिया. वाहन कोषांग को वाहनों की आवश्यकता के अनुकूल उपलब्धता सुनिश्चित करने का निदेश दिया. जिला पदाधिकारी ने पीसीसीपी की प्रतिनियुक्ति की समीक्षा की. पीसीसीपी एवं पुलिस बल की टेगिंग रूट चार्ट की हिसाब से करने का निदेश रिटर्निग ऑफिसर एवं सहायक पुलिस अधीक्षक को दिया. इवीएम रैंडमाइजेशन पर्यवेक्षक की उपस्थिति में कराने का निदेश जिला पदाधिकारी ने दिया. साथ हीं आज की बैठक में अनुपस्थित पदाधिकारियों की वेतन कटौती का आदेश दिया. उक्त् बैठक में उपविकास आयुक्त रामरूप प्रसाद, अपर समाहर्ता रमेशचन्द्र झा, अनुमंडल पदाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी, सहायक पुलिस अधीक्षक संजय कुमार, भुमि सुधार उप समाहर्ता अमिताभ सिन्हा, जिला पंचायती राज पदाधिकारी उदय प्रताप सिंह, प्रभारी पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा एवं सभी विभागों के प्रभारी एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement