आरोप पत्र की कॉपी किशोर न्यायालय में भी देने का दिया गया निर्देश
Advertisement
विशेष जुवेनाइल पुलिस यूनिट की हुई बैठक
आरोप पत्र की कॉपी किशोर न्यायालय में भी देने का दिया गया निर्देश जहानाबाद नगर : व्यवहार न्यायालय स्थित सभागार में जिला विधिक सेवा प्राधिकार सचिव सह एडीजे रजनीश कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में विशेष जुवेनाइल पुलिस यूनिट की बैठक हुई. इस अवसर पर उपस्थित अरवल जिले के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सहित अरवल व जहानाबाद […]
जहानाबाद नगर : व्यवहार न्यायालय स्थित सभागार में जिला विधिक सेवा प्राधिकार सचिव सह एडीजे रजनीश कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में विशेष जुवेनाइल पुलिस यूनिट की बैठक हुई. इस अवसर पर उपस्थित अरवल जिले के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सहित अरवल व जहानाबाद के कई पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे. सभी लोगों को किशोर न्यायालय के प्रधान दंडाधिकारी उमेश प्रसाद ने निर्देश दिया कि किशोर अपराधियों के सामाजिक व्यवहार रिपोर्ट अविलंब भेजा जाये. साथ ही किशोरों को गिरफ्तार कर तुरंत किशोर न्यायालय में प्रस्तुत करें.
जिन मुकदमों में अपराध की सजा सात वर्ष तक है वैसे मुकदमों को किशोर के विरुद्ध दर्ज करने मे गहराई से जांच पड़ताल करें. ज्ञात हो कि प्रत्येक थाना में एक बाल कल्याण पुलिस पदाधिकारी पदस्थापित हैं और विशेष जुवेनाइल पुलिस यूनिट की मीटिंग प्रत्येक माह में एक बार अवश्य होता है. न्यायाधीश ने पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि किशोर एवं गवाहों के विरुद्ध निर्गत सम्मन व वारंट तामिल कराने में तेजी लाएं. साथ ही आरोप पत्र की छाया प्रति किशोर न्यायालय को भी दें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement