जहानाबाद नगर : बिहार दिवस कार्यक्रम आकर्षक व यादगार होगा. इस कार्यक्रम में सभी की सहभागिता होगी. उक्त बातें डीएम मनोज कुमार सिंह ने अधिकारियों के साथ बैठक में कही. समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित बैठक में डीएम ने बिहार दिवस कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिया कि तैयारियों में कहीं कोई कमी नहीं रहे. उन्होंने सभी अधिकारियों से उनके सौंपे गये जिम्मेवारियों के संबंध में जानकारी प्राप्त की और कहा कि तैयारी फूल प्रूफ हो,
ताकि इस कार्यक्रम को लोग याद रखें. उन्होंने कहा कि बिहार दिवस कार्यक्रम का मुख्य समारोह गांधी मैदान में आयोजित होगा. जहां मुख्य समारोह के बाद किसान मेला आयोजित किया जायेगा. किसान मेला में किसानों को कृषि यंत्रों के साथ ऋण भी उपलब्ध कराया जायेगा. वहीं फैंसी मैच और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी होगा. डीएम ने सभी अधिकारियों को उनको सौंपी गयी जिम्मेवारी पूरी करने को कही. बैठक में उपविकास आयुक्त रामरूप प्रसाद, एसडीएम डाॅ नवल किशोर चौधरी के अलावा सभी जिला स्तरीय अधिकारी शामिल थे.