24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवक की पीट कर हत्या, एक गिरफ्तार

कल्पा ओपी के खरोज गांव की है घटना हत्या की प्राथमिकी दर्ज, चार नामजद जहानाबाद : नगर थाना क्षेत्र के कल्पा ओपी अंतर्गत खरोज गांव में होली के दिन नाली और नाद हटाने को लेकर हुए विवाद में एक युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी. विवाद को लेकर गांव में दो गुटों के […]

कल्पा ओपी के खरोज गांव की है घटना
हत्या की प्राथमिकी दर्ज, चार नामजद
जहानाबाद : नगर थाना क्षेत्र के कल्पा ओपी अंतर्गत खरोज गांव में होली के दिन नाली और नाद हटाने को लेकर हुए विवाद में एक युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी. विवाद को लेकर गांव में दो गुटों के बीच हुए हिंसक संघर्ष में एक गुट के छह लोग घायल भी हुए हैं. मृतक शंभु लाल यादव (35 वर्ष) का शव धरमपुर गांव के समीप सड़क से बरामद हुआ.
वहां पर उनकी एक मोटरसाइकिल भी मिली है. शव का सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया. इस संबंध में मृतक के भाई मोती लाल यादव के बयान पर दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में चार लोगों को नामजद बनाया गया है. पुलिस ने छापेमारी कर एक आरोपित शिवजी सिंह को गिरफ्तार किया है. बताया गया है कि खरोज गांव में एक जमीन पर एक गुट के द्वारा नाली बनायी गयी थी और वहां मवेशी को चारा खिलाने के लिए नाद रखा गया था.
नाली और नाद हटाने को लेकर दो गुटों के बीच बात बढ़ गयी. मामला उग्र हो गया. दोनों ओर से रोड़ेबाजी की गयी, लाठियां चलीं जिसमें एक गुट के छोटन यादव, रामसिंगार यादव समेत छह लोग घायल हो गये. घायल लोग मामला दर्ज कराने के लिए कल्पा ओपी पहुंचे. इसी दौरान कल्पा पुलिस को सूचना मिली कि धरमपुर गांव के समीप बिजली के खंभे के पास एक युवक का शव पड़ा है. घायल लोग और पुलिस धरमपुर पहुंचे, तो देखा कि शव शंभु लाल यादव का है. मृतक पथराव में घायल रामसिंगार यादव का पुत्र था. दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि आरोपितों ने उक्त विवाद में शंभु लाल यादव की लाठी-डंडे व खंती से पीट-पीट कर हत्या कर दी. कल्पा ओपी के प्रभारी लाल बहादुर यादव ने बताया कि मृतक के भाई के बयान पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
छापेमारी में एक को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के अनुसार उक्त युवक की हत्या की गयी है या बाइक से दुर्घटना होने के कारण उसकी मौत हुई है, इन दोनों बिंदुओं पर पुलिस तहकीकात कर रही है. घटना को लेकर खरोज गांव में दो गुटों के बीच तनाव व्याप्त है. एसपी आदित्य कुमार ने बताया कि पूरे मामले की गहराई से तहकीकात की जा रही है. विधि-व्यवस्था के मद्दे एसएसबी के जवान गांव में कैंप कर रहे हैं. स्थिति पूरी तरह पुलिस के नियंत्रण में है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें