जहानाबाद : शहर में बाइक चोरों के गिरोह का आतंक बढ़ता ही जा रहा है. बाजार, गली-मुहल्लों, सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों के अलावा अब मंदिरों के पास भी वाहन चोर गिरोह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. मौका पाते ही दो पहिया वाहन उड़ा ले जा रहा है. इस बार बाइक चोरों के गिरोह के शिकार हुए एक क्लर्क. जिले के काको स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लिपिक के पद पर कार्यरत कृपाशंकर प्रसाद नामक व्यक्ति की पैशन प्रो मोटरसाइकिल चोर ले भागे.
घटना हुई विजय नगर स्थित सांईं बाबा के मंदिर परिसर में. इस संबंध में नालंदा जिले के हिलसा थाना अंतर्गत बनवारीपुर गांव के निवासी उक्त लिपिक ने सोमवार को नगर थाने में सूचना दी है. आवेदन के आलोक में एफआइआर दर्ज की गयी है. घटना के संबंध में बताया गया है कि बीआर 2जे- 7963 नं0 की लाल रंग की मोटरसाइकिल से लिपिक अपनी नतनी के साथ साईं बाबा के मंदिर में दर्शन करने गये थे. उन्होंने अपनी गाड़ी मंदिर परिसर में खड़ी की थी और प्रसाद लेने के लिए मंदिर में कतार में लगे हुए थे. आधे घंटे के बाद जब वे मंदिर से बाहर आये तो उनकी मोटरसाइकिल गायब थी. उन्होंने काफी खोजबीन की लेकिन बाइक का कुछ भी पता नहीं चला.