दो माह पूर्व निकली थी जेल से
Advertisement
महिला को मारी गोली वारदात. हत्या के मामले में आरोपित थी किरण
दो माह पूर्व निकली थी जेल से हत्या के मामले में तीन नामजद के विरुद्ध एफआइआर जहानाबाद /घोसी : शनिवार की रात तीन हथियारबंद अपराधियों ने घर में घुस कर ननद को बंधक बना कमरे में सो रही उसकी भाभी किरण देवी (29) की गोली मार कर हत्या कर दी. यह घटना हुई जिले के […]
हत्या के मामले में तीन नामजद के विरुद्ध एफआइआर
जहानाबाद /घोसी : शनिवार की रात तीन हथियारबंद अपराधियों ने घर में घुस कर ननद को बंधक बना कमरे में सो रही उसकी भाभी किरण देवी (29) की गोली मार कर हत्या कर दी. यह घटना हुई जिले के घोसी थाना क्षेत्र के अहियासा गांव में. महिला हत्या के एक मामले में जेल जा चुकी है. मृत महिला पटना जिले के धनरूआ थाना अंतर्गत बालकचक गांव की निवासी थी. हत्या के मामले में मृत महिला किरण देवी की ननद रंजू देवी के बयान पर बालकचक गांव के ही निवासी पप्पू बिंद सहित तीन लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है. घटना के संबंध में घोसी के थानाध्यक्ष सुरेश प्रसाद ने बताया कि किरण अहियासा गांव स्थित अपनी ननद रंजू देवी के घर आयी हुई थी. रात में दोनों ननद-भौजाई एक कमरे में सो रही थी.
रंजू देवी के अनुसार रात में घर के आंगन में कुछ आवाज हुई. जब वह कमरे से निकली तो देखा कि आरोपित पप्पू बिंद सहित तीन लोग आंगन में हथियार लिए खड़े हैं. हथियारबंद लोगों ने रंजू को पकड़ कर बंधक बना लिया. हल्ला करने पर जान से मार डालने की धमकी दी और उसकी भाभी किरण देवी के बारे में पूछा. जानकारी पाकर अपराधियों ने कमरे में घुस कर सो रही किरण देवी को पकड़कर पैर और पंजरा में दो गोलियां मार दी. गोली लगने से घटनास्थल पर ही किरण देवी की मौत हो गयी. इसके बाद तीनों अपराधी वहां से भाग निकले.
हत्याभियुक्त थी किरण, दो माह पूर्व निकली थी जेल से
धनरूआ थाना क्षेत्र के बालकचक गांव निवासी और किरण की हत्या का आरोपित पप्पू बिंद के पुत्र की तीन साल पूर्व अपहरण के बाद हत्या कर दी गयी थी. बालक का शव मिलने के बाद हत्या के मामले में किरण देवी को नामजद अभियुक्त बनाया गया था. इस मामले में वह जेल गयी थी. दो माह पूर्व जेल से निकली थी. उसकी ननद रंजू देवी ने पुलिस को यह जानकारी देते हुए यह भी कहा है कि अपने साथ अनहोनी की आशंका से उसकी भाभी भयभीत रहती थी और अपने सगे-संबंधियों के घरों जाकर रहती थी. फिलहाल वह अहियासा गांव स्थित अपनी ननद के घर आयी हुई थी. इसकी भनक आरोपितों को किसी तरह मिल गयी थी और शनिवार की रात घर में घुस कर हत्या की घटना को अंजाम दिया. थानाध्यक्ष सुरेश प्रसाद ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह घटना बदला लेने की नियत से की गयी ऐसा प्रतीत होता है. पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है. आरोपितों को पकड़ने के लिए उसके संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement