23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अरवल मोड़ को रखा घंटों जाम, की नारेबाजी

आक्रोश . बढ़ते अपराध के विरोध में भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतर कर जताया िवरोध जहानाबाद सदर : अररिया के भाकपा-माले के जिला सचिव सत्यनारायण सिंह यादव, खेमस नेता कमलेश्वरी ऋषिदेव की हत्या और रहरिया गांव पर हमला कर महिला-पुरुष एवं बच्चों की बर्बर पिटायी के खिलाफ माले के राज्यव्यापी कार्यक्रम के […]

आक्रोश . बढ़ते अपराध के विरोध में भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतर कर जताया िवरोध

जहानाबाद सदर : अररिया के भाकपा-माले के जिला सचिव सत्यनारायण सिंह यादव, खेमस नेता कमलेश्वरी ऋषिदेव की हत्या और रहरिया गांव पर हमला कर महिला-पुरुष एवं बच्चों की बर्बर पिटायी के खिलाफ माले के राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत कार्यकर्ताओं ने स्थानीय अरवल मोड़ पर सड़क जाम कर दिया. माले कार्यकर्ता घटना से काफी आक्रोशित थे और घंटों अरवल मोड़ पर सड़क जाम रखा. जिसके कारण वाहनों की लंबी कतार लग गयी. जाम के कारण अरवल मोड़ के दोनों ओर तथा पश्चिम में रेलवे पुल तक वाहनों की लाइन लगी रही. जाम समर्थक भरगावां थाना प्रभारी को बर्खास्त करने,
शहीदों के परिजनों को 20-20 लाख रुपये नकद मुआवजा देने एवं सरकारी नौकरी देने तथा हत्यारों को गिरफ्तार कर स्पीड ट्रायल चलाकर सजा दिलाने की मांग कर रहे थे. जाम कर रहे माले कार्यकर्ताओं ने अरवल मोड़ पर सभा की. सभा को संबोधित करते हुए नेताओं ने कहा कि अररिया में राजद संरक्षित अपराधियों द्वारा स्थानीय थाना प्रभारी की उपस्थिति में हमला किया. जिसमें दोनों नेताओं की मौत हो गयी तथा आधा दर्जन ग्रामीण घायल हो गये जो जीवन और मौत से जूझ रहे हैं.
नेताओं ने कहा कि नीतीश कुमार सुशासन की बात करते है, लेकिन उनके शासन काल में अररिया में पुलिस की मौजूदगी में अपराधियों ने जिस तरह तांडव मचाया है उनकी सुशासन की पोल खोल दी है. सभा को किसान महासभा के राज्य सचिव रामाधार सिंह, राज्य कमेटी सदस्य रामबली यादव, जिला सचिव निवास शर्मा, खेमस के जिला सचिव प्रदीप कुमार, जिलाध्यक्ष सतेंद्र रविदास, इनौस के जिला सचिव संतोष केसरी, वितन मांझी, अरुण विंद, दिनेश दास, वशी अहमद, महेंद्री देवी, इंद्रेश पासवान, करीमन दास, प्रभात कुमार, दयानंद प्रसाद समेत कई लोगों ने संबोधित किया. वहीं हुलासगंज बाजार में माले कार्यकर्ताओं ने चक्का जाम किया. जिसका नेतृत्व प्रखंड सचिव रूद्रेश पासवान, जिला कमेटी सदस्य दिलीप विंद. अवधेश पंडित, कमलेश राम, माला दास, रामजी जी कर रहे थे.
अपने नेता की हत्या के विरोध मे माले ने किया चक्का जाम:अरवल, ग्रामीण. अररिया जिले के भाकपा माले के नेताओं की हत्या दबंगों द्वारा किये जाने के विरुद्ध में आहूत बिहार चक्का जाम के तहत अरवल में भी जोरदार तरीके से चक्का जाम व प्रदर्शन किया गया. जिसकी अध्यक्षता उपेंद्र पासवान ने की. चक्का जाम के कारण घंटों एनएच 98 एवं एनएच 110 पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. जिसके कारण आवागमन करने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. इस दौरान अरवल जहानाबाद मोड़ पर एक सभा का आयोजन किया गया. सभा को संबोधित करते हुए जिला सचिव महानंद ने कहा कि वर्तमान सरकार में हत्या व दबंगई की निरंतर घटनाएं घटित हो रही है. इस दौरान राजनीतिक कार्यकर्ता व पत्रकारों की हत्या निरंतर जारी है. लेकिन सरकार में कानून व्यवस्था नाम का कोई चीज नहीं रह गयी है. यहीं कारण है कि राजद संरक्षित नव घटनाओं द्वारा गरीबों को उजाड़ने के लिए साल के पहली दिन सत्यनारायण सिंह यादव, महेश्वरी ऋषि के अलावे अन्य लोगों की हत्या कर दी गयी इसके साथ ही 13 लोग घायल अवस्था में अस्पताल में भरती है. इस जघंय अपराध में संलिप्त भरगामा के थाना प्रभारी एवं संलिप्त पुलिस की गिरफ्तारी की मांग किया गया. मृतक के परिवारों को 20-20 लाख मुआवजा व सरकारी नौकरी एवं घायलों को 5 लाख रुपये के साथ-साथ भूमि सुधार कानून को लागू करने व थाना प्रभारी की गिरफ्तारी की मांग किया गया. प्रदर्शन में राज नारायण चौधरी, मनोज यादव, शहजाद आलम, विजय यादव के अलावे काफी संख्या में माले के नेता एवं कार्यकर्ता के अलावे कॉफी संख्या में माले के नेता व कार्यकर्ता धरना पर झंडा बैनर लेकर लोग शामिल थे.
बुधवार को शहर के अरवल मोड़ पर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करते भाकपा माले के कार्यकर्ता.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें