17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में 317 आंगनबाड़ी केंद्र भवनहीन

समस्या . 124 आंगनबाड़ी केंद्रों के भवन का चल रहा है निर्माण कार्य संचालित है 997 आंगनबाड़ी केंद्र जहानाबाद नगर : छह वर्ष से कम आयु के बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य और पोषण संबंधी जरूरतों को पूरा करने के लिए समेकित बाल विकास सेवा प्रदान किया जाता है. बच्चों तथा गर्भवती महिलाओं को पूरक पोषण, […]

समस्या . 124 आंगनबाड़ी केंद्रों के भवन का चल रहा है निर्माण कार्य

संचालित है 997 आंगनबाड़ी केंद्र
जहानाबाद नगर : छह वर्ष से कम आयु के बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य और पोषण संबंधी जरूरतों को पूरा करने के लिए समेकित बाल विकास सेवा प्रदान किया जाता है. बच्चों तथा गर्भवती महिलाओं को पूरक पोषण, टीकाकरण, स्वास्थ्य जांच, रेफरल सेवाएं, विद्यालय पूर्व और अनौपचारिक शिक्षा, पोषण और स्वास्थ्य शिक्षा आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से उपलब्ध कराया जाता है. कुपोषित बच्चों, गर्भवती और धात्री महिलाओं को पूरक पोषण प्रदान किया जाता है, ताकि राष्ट्रीय पोषक मार्ग निर्देशों और वास्तविक रूप में ग्रहण किये गये पोषण के बीज के अंतर को दूर किया जा सके. जिले में संचालित कई आंगनबाड़ी केंद्र भवनहीन रहने के कारण इस केंद्र पर आने वाले बच्चों तथा गर्भवती महिलाओं को सुविधाएं प्रदान करने में परेशानी होती है.
सरकार के सात निश्चय के तहत सभी आंगनबाड़ी केंद्रों का भवन निर्माण कराया जाना सुनिश्चित किया जायेगा. अगले दो तीन वर्षों में सभी केंद्रों का अपना भवन हो इसके लिए विभाग द्वारा प्रयास किया जा रहा है. जिले में 997 आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन हो रहा है. इसमें 598 आंगनबाड़ी केंद्रों का अपना भवन उपलब्ध है. वहीं 124 केंद्रों का भवन निर्माण का कार्य चल रहा है. शेष 317 आंगनबाड़ी केंद्र भवनहीन है. ये केंद्र या तो किराये के मकान में संचालित हो रहे हैं या फिर सामुदायिक भवन या सार्वजनिक स्थलों पर संचालित हैं. इन केंद्रों पर आने वाले बच्चे तथा अन्य लाभुकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. जिले में आइएपी, समविकास योजना, 13वें वित्त, नावार्ड द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र भवन का निर्माण कराया गया है. वहीं मनरेगा के तहत भी कई आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण प्रस्तावित है. अब जबकि सरकार द्वारा अगले कुछ वर्षों में सभी आंगनबाड़ी केंद्रों का अपना भवन निर्माण कराया जाना है तो इसके लिए भूमि की भी उपलब्धता सुनिश्चित करानी होगी. जिले में 170 आंगनबाड़ी केंद्र ऐसे हैं जिनके निर्माण के लिए भूमि की उपलब्धता सुनिश्चित नहीं हो सकी है. हालांकि इसके लिए प्रशासनिक स्तर पर अंचलाधिकारी के माध्यम से भूमि की उपलब्धता सुनिश्चित कराने का प्रयास कराया जा रहा है. जबकि जिले में 147 आंगनबाड़ी केंद्रों के भवन निर्माण के लिए भूमि उपलब्ध करायी गयी है. इन केंद्रों का भवन निर्माण आसानी से कराया जा सकता है.
बनाया जा रहा है भवन
आंगनबाड़ी केंद्र भवन का निर्माण कार्य तीव्र गति से कराया जा रहा है. सभी केंद्रों का अपना भवन हो यह सुनिश्चित कराने में प्रशासन जुटा हुआ है. जिन केंद्रों के लिए जमीन उपलब्ध नहीं है इसके लिए अंचलाधिकारी को जमीन की उपलब्धता सुनिश्चित कराने को कहा गया है .
शैलेंद्र कुमार चौधरी, प्रभारी जिला प्रोग्राम पदाधिकारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें