Advertisement
19 घंटे ठप रही बिजली
जहानाबाद : जेएच 01 ए डब्लू 9675 नंबर की एक यात्री बस पटना से झारखंड जा रही थी. उसके चालक ने स्टेशन के बाहर एनएच 83 के डिवाइडर पर लगे बिजली पोल में जोरदार धक्का मार दिया. बस की टक्कर से डिवाइडर तो क्षतिग्रस्त हुआ ही उस पर खड़ा 33 हजार केवीए का लोहे का […]
जहानाबाद : जेएच 01 ए डब्लू 9675 नंबर की एक यात्री बस पटना से झारखंड जा रही थी. उसके चालक ने स्टेशन के बाहर एनएच 83 के डिवाइडर पर लगे बिजली पोल में जोरदार धक्का मार दिया. बस की टक्कर से डिवाइडर तो क्षतिग्रस्त हुआ ही उस पर खड़ा 33 हजार केवीए का लोहे का बिजली पोल भी टूट गया. घटना के वक्त स्टेशन के समीप अफरातफरी मच गयी. बिजली प्रवाहित तार टूट कर लटक गया. गनीमत थी कि रात की वजह से स्टेशन के बाहर सड़क पर लोगों की भीड़ नहीं थी. कुछ टेंपों चालक, दुकानदार और कुछ अन्य लोग ही सड़क के किनारे मौजूद थे. भीड़ रहने पर बड़ा हादसा हो सकता था. पोल टूटते ही वहां मौजूद लोगों ने इसकी सूचना बिजली विभाग को दी. तुरंत शहर में बिजली की आपूर्ति बंद कर दी गयी.
स्थिति की पूरी तहकीकात करने के बाद अन्य इलाके में तो बिजली की आपूर्ति की गयी लेकिन फीडर नंबर एक के तहत पड़ने वाले काको मोड़ से अस्पताल मोड़ और आसपास के इलाके में बिजली रात से ही बंद रखी गयी. सुबह होने पर इसकी जानकारी अन्य लोगों को हुई. उधर रात में गश्त कर रही पुलिस सूचना पाकर उक्त यात्री बस को खदेड़ कर पकड़ा. वाहन के चालक और खलासी को हिरासत में लेकर नगर थाने में रखा गया है. वाहन भी जब्त कर लिया गया है. फीडर नंबर एक के तहत पड़ने वाले इलाके में बिजली की आपूर्ति ठप रहने से इसका सीधा असर संबंधित मुहल्लेवासियों पर पड़ा. उन्हें दिन भर पेयजल के लिए तरसना पड़ा. बिजली नहीं रहने के कारण कई घरों के मोटर नहीं चले. रात में जमा टंकियों का पानी खाली हो गया. पूर्वाह्न नौ दस बजे से ही लोगों में पेयजल के लिए हाहाकार मच गया. वैसे घरों में पानी की किल्लत ज्यादा रही जिनके घर में चापाकल नहीं थे.
पाइप लाइनों के द्वारा की जाने वाली जलापूर्ति पर आश्रित मध्यम और गरीब वर्ग के लोगों को भी काफी कठिनाई झेलनी पड़ी. कई परिवार ऐसे थे, जिनके घर के चापाकल खराब पड़े थे. ऐसे परिवार के लोगों को मिस्त्रियों के पास चापाकल बनाने के लिए भाग दौड़ करनी पड़ी.
दिन भर चला बिजली पोल दुरुस्त करने का काम: सुबह से ही बिजली विभाग के अधिकारी और कर्मचारी क्षतिग्रस्त पोल को दुरुस्त करने में जुट गये थे. बिजली विभाग के सहायक अभियंता नीरज कुमार के नेतृत्व में कई बिजली कर्मियों ने पुराने पोल को निकाला और फिर नये सिरे से पोल खड़ी की. तकरीबन 19 घंटे बाद शुक्रवार की शाम करीब छह बजे बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित की गयी. बिजली आने पर लोगों ने राहत महसूस की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement