Advertisement
अवैध पार्किंग बनी जाम का कारण
जहानाबाद सदर : राजाबाजार में जाम लगना आम बात बन गयी है. पड़ इन दिनों जाम लगने का सबसे बड़ा कारण टेंपो चालकों द्वारा किया जा रहा अवैध पार्किंग बन गया है. राजाबाजार में रेलवे पुल से लेकर बाजार समिति मोड़ तक टेंपो चालक सड़क किनारे ही टेंपो लगा रहे हैं. टेंपो चालकों की मनमानी […]
जहानाबाद सदर : राजाबाजार में जाम लगना आम बात बन गयी है. पड़ इन दिनों जाम लगने का सबसे बड़ा कारण टेंपो चालकों द्वारा किया जा रहा अवैध पार्किंग बन गया है. राजाबाजार में रेलवे पुल से लेकर बाजार समिति मोड़ तक टेंपो चालक सड़क किनारे ही टेंपो लगा रहे हैं.
टेंपो चालकों की मनमानी यहीं नहीं थम रही है बल्कि सवारी बैठाने के लिए टेंपो चालक बीच सड़क पर भी टेंपो खड़ाकर सवारी बैठाते रहते हैं. अति व्यस्त मार्ग रहने के कारण सड़क थोड़ी देर के लिए अवरूद्ध होते ही जाम लग जाती है. यूं तो राजाबाजार में स्थित रेलवे पुल संर्किण रहने के कारण रोजाना पुल के नीचे जाम लगते रहती है. पर पुल से वाहन निकल जाती तो लोग राहत की सांस लेते हैं. पर टेंपो चालकों की मनमानी के कारण अब लोग बाजार समिति पार करने के बाद ही राहत की सांस ले पाते हैं.
टेंपो चालकों द्वारा रेलवे पुल के पश्चिम में यहां-वहां सड़क किनारे इस तरह से टेंपो लगाया जाता है कि सड़क वनवे हो गया है. जरा सा पास लेने में ही जाम लग जाती है. यहीं नहीं आमने सामने से दो वाहन गुजरने पर भी अवैध पार्किंग के कारण जाम लग जाती है बड़े वाहन जाम से निकलने के लिए हॉर्न बजाते रहती है लेकिन उसका असर टेंपो चालकों पर नहीं पड़ता है. जिला प्रशासन द्वारा जब कार्रवाई की जाती है तो कुछ दिनों के लिए अवैध पार्किंग रूक जाती है.
लेकिन जैसे ही अभियान बंद होता है टेंपो चालकों द्वारा सड़क पर ही अवैध पार्किंग करना शुरू कर दी जाती है. टेंपो चालकों की इस तरह की मनमानी से आम लोग के साथ-साथ स्थानीय व्यवसायी भी काफी परेशान है.
इस बारे में पूछे जाने पर एमवीआई अर्चना कुमारी ने बताया कि अवैध पार्किंग के खिलाफ शहरी क्षेत्र में नियमित रूप से अभियान चलायी जा रही है. दिपावली एवं छठ को लेकर अभियान रूकी थी लेकिन अवैध पार्किंग के खिलाफ फिर से अभियान को सूचारू ढंग से चालू कर दी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement