कहा-डीलर नहीं दे रहा राशन-केराेसिन
Advertisement
ग्रामीणों ने की कूपन नहीं मिलने की शिकायत
कहा-डीलर नहीं दे रहा राशन-केराेसिन जहानाबाद नगर : जिले के रतनी-फरीदपुर प्रखंड क्षेत्र की गोनवां पंचायत के करौता गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने राशन कूपन नहीं मिलने की शिकायत जिला पदाधिकारी से की. ग्रामीणों का कहना था कि वे सभी महादलित परिवार से आते हैं. गरीब व लाचार होने के कारण वे राशन-केराेसिन की खरीद […]
जहानाबाद नगर : जिले के रतनी-फरीदपुर प्रखंड क्षेत्र की गोनवां पंचायत के करौता गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने राशन कूपन नहीं मिलने की शिकायत जिला पदाधिकारी से की.
ग्रामीणों का कहना था कि वे सभी
महादलित परिवार से आते हैं. गरीब व लाचार होने के कारण वे राशन-केराेसिन की खरीद करने में सक्षम नहीं हैं. ऐसे में राशन कूपन नहीं मिलने के कारण डीलर राशन-केराेसिन नहीं दे रहा है. इसके कारण उनके समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है.
दर्जनों की संख्या में आये महिला-पुरुष ग्रामीणों ने बताया कि उन्हें पूर्व में लाल व पीला कार्ड मिला था, जिसके आधार पर उन्हें राशन-केराेसिन दिया जाता था. लेकिन अब उन्हें राशन कूपन नहीं मिला है,
जिसके कारण डीलर अनाज देने से मना कर रहा है. ग्रामीणों का यह आरोप था कि गांव के कुछ वैसे लोगों को भी राशन कूपन उपलब्ध कराया गया है, जिनके पास 10 से 15 बीघा जमीन है. वहीं हम गरीबों को राशन कूपन से वंचित कर दिया गया है. ग्रामीणों ने जिला पदाधिकारी से कूपन दिलाने की मांग की. शिकायत लेकर समाहरणालय आनेवालों में कुंती देवी, कारी देवी, ललिता देवी, केशरी देवी, सोनमतिया देवी, रामजीवन पासवान, रामवृत पासवान, गंगा पासवान सहित दर्जनों लोग शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement