अवैध पार्किंग करने वालों की गाड़ी होगी जब्त
Advertisement
एसडीएम ने गंदगी देख जतायी नाराजगी
अवैध पार्किंग करने वालों की गाड़ी होगी जब्त जहानाबाद नगर : सादर अस्पताल में दलालों के सक्रिय होने की शिकायत मिलने के बाद अनुमंडल पदाधिकारी डाॅ. नवल किशोर चौधरी ने बुधवार को सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान वे पूरे अस्पताल परिसर में घूम कर जायजा लिया और दलालों पर रोक लगाने का […]
जहानाबाद नगर : सादर अस्पताल में दलालों के सक्रिय होने की शिकायत मिलने के बाद अनुमंडल पदाधिकारी डाॅ. नवल किशोर चौधरी ने बुधवार को सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान वे पूरे अस्पताल परिसर में घूम कर जायजा लिया और दलालों पर रोक लगाने का सख्त निर्देश अस्पताल प्रशासन को दिया. एसडीएम ने सदर अस्पताल में फैली गंदगी को लेकर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि जब अस्पताल में ही गंदगी लगी है. तो मरीजों का बेहतर इलाज कैसे संभव होगा.
उन्होंने अस्पताल परिसर में अवैध पार्किंग देख सख्त एतराज जताया और कहा कि अस्पताल परिसर को पार्किंग स्टैंड बनाने वालों की गाड़ियां जब्त की जायेंगी और उनको भारी जुर्माना भरना पड़ेगा. उन्होंने अस्पताल प्रशासन को भी अवैध पार्किंग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा. निरीक्षण के क्रम में एसडीएम ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि सदर अस्पताल में फिर से दलाल सक्रिय हो रहे हैं. जो अस्पताल से मरीजों को निजी क्लिनिक में पहुंचाते हैं. उन्होंने अस्पताल प्रशासन को ऐसे लोगों को अस्पताल में प्रवेश से रोक लगाने को कहा. निरीक्षण के क्रम में एसडीएम के साथ सहायक समाहर्ता घनश्याम मीणा भी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement