28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उचक्कों से सहमे रहते हैं ग्राहक

अनदेखी. जिले में एमबीजीबी के 31 ब्रांचों में कहीं नहीं है सुरक्षा गार्ड जहानाबाद : जिले में संचालित मध्य बिहार ग्रामीण बैंक की सभी 31 शाखाएं भगवान भरोसे चल रही हैं. किसी भी ब्रांच में सुरक्षा के नाम पर कोई व्यवस्था नहीं है. वैसे तो अन्य बैंकों में भी सुरक्षा के दृष्टिकोण से समुचित व्यवस्था […]

अनदेखी. जिले में एमबीजीबी के 31 ब्रांचों में कहीं नहीं है सुरक्षा गार्ड
जहानाबाद : जिले में संचालित मध्य बिहार ग्रामीण बैंक की सभी 31 शाखाएं भगवान भरोसे चल रही हैं. किसी भी ब्रांच में सुरक्षा के नाम पर कोई व्यवस्था नहीं है. वैसे तो अन्य बैंकों में भी सुरक्षा के दृष्टिकोण से समुचित व्यवस्था की घोर कमी है. लेकिन मध्य बिहार ग्रामीण बैंक, (एमबीजीबी) की हालत इस मामले में अति चिंतनीय है. शहर के अलावा सुदूर ग्रामीण इलाके में ग्रामीण बैंक की शाखाएं हैं जहां ग्राहक आशंकाओं के बीच अपना कारोबार करने पर विवश है. वे रुपये जमा करने आने और निकासी कर वापस लौटने के दौरान अपने को असुरक्षित महसूस करते हैं. कारण यह है कि विगत तीन महीने के भीतर कई लोगों के साथ छिनतई की घटनाएं हो चुकी है.
बैंक से ही अपराधियों का गिरोह लोगों को टारगेट पर लेकर मौका पाते ही उनके रुपये छीन लेने की फिराक में रहता है. हाल के दिनों में जहानाबाद जिला मुख्यालय में व्यापारी, छात्र, पेंशनधारी, एनजीओ संचालक समेत अन्य लोग अपराधियों का शिकार हो चुके हैं उनके लाखों रुपये उचक्कों के द्वारा छीन लिये गये हैं.
हो चुकी है छिनतई की कई घटनाएं : वैसे तो लंबे समय से बैंकों के भीतर और बाहर अपराधियों के द्वारा जालसाजी कर लोगों के रुपये हड़प लिये जाने या छीन लिये जाने की कई घटनाएं हो चुकी हैं. लेकिन, विगत तीन माह के भीतर हुई करीब एक दर्जन घटनाओं में लोगों के 25 लाख से अधिक रुपये उड़ा लिये गये हैं. अपराधियों की जद में यहां के व्यापारी, छात्र, पेंशनधारी, सरकारी कर्मचारी आ चुके हैं. जिनके साथ छिनतई की घटनाएं हुयी है. हाल के दिनों में बैंक ऑफ इंडिया से रुपये निकाल कर जा रहे व्यवसायी विजय कुमार के पुत्र से एक्सिस बैंक के समीप बाइक सवार उच्चकों ने पांच लाख रुपये छीन लिये थे.
बैंक ऑफ इंडिया में ही छात्र रवि कुमार का बैग काटकर 75 हजार रुपये उच्चकों ने उड़ा लिया था. इसके पूर्व एनजीओ संचालक रामाकांत शर्मा के चार लाख रुपये एक्सिस बैंक के समीप उनकी बाइक की डिक्की तोड़कर उच्चकें ले भागे थे. मध्य बिहार ग्रामीण बैंक जहानाबाद शाखा में जालसाजों ने राजेन्द्र प्रसाद नामक एक वृद्ध के 01 लाख 91 हजार रुपये ले भागा. इसके अलावा पंजाब नेशनल बैंक से रुपये लेकर आ रहे एक व्यवसायी के 07 लाख 20 हजार रुपये बाइक सवार उच्चकों ने छीन लिया था. इतना ही नहीं बैंकों से रुपये निकालकर जा रहे वृद्ध पुरूष, महिलाएं एवं पुलिसकर्मी से शहर के विभिन्न स्थानों में छिनतई की घटनाएं हो चुकी है.
अपराधियों की बढ़ी हुयी सक्रियता से लोग ससंकित हैं. खासकर मध्य बिहार बैंक की किसी भी शाखा में सुरक्षा की व्यवस्था पूरी तरह नगण्य रहने से उसके ग्राहक काफी चिंतित हैं. सुरक्षा की मुकमल व्यवस्था करने की मांग कर रहे हैं.
एमबीजीबी की संचालित है 31 शाखाएं
जिले के सभी सात प्रखंडों में मध्य बिहार ग्रामीण बैंक की कुल 31 शाखाएं चल रही है. जिसमें कई शाखाएं ऐसी है जो सुदूर ग्रामीण इलाके में संचालित हो रही है. ये वैसे स्थान पर हैं जहां अपराधियों का गिरोह किसी भी वक्त घटनाओं को अंजाम दे सकता है. जिले के भेवर-सिकरिया, चांढ, कनसुआ, किनारी, कुर्था बाजार, मानदेय बिगहा, सलेमपुर लांजो, झुनाठी, गुलाबगंज, घेजन समेत करीब डेढ़ दर्जन गांवों में संचालित एमबीजीबी की शाखाएं ऐसी है जहां सुरक्षा के नाम पर एक भी गार्ड की व्यवस्था नहीं है.
ये ऐसे स्थान हैं जहां अपराधियों का गिरोह अपने गलत मनसुबे में सफल हो सकता है. इसके अलावे जिले के अन्य शाखाओं में भी सुरक्षा के नाम पर एक चौकीदार तक की व्यवस्था नहीं है. ऐसी हालत में ग्रामीण इलाके के साथ-साथ जिला या प्रखंड मुख्यालय स्थित एमबीजीबी में सदैव लोग सशंकित माहौल में अपना कारोबार करने पर विवश हैं.
बैंक के बाहर अबतक नहीं लगे सीसीटीवी
मध्य बिहार ग्रामीण बैंक की शाखाओं में सीसीटीवी की व्यवस्था तो है एलार्म भी लगाया गया है लेकिन बैंक के बाहर अबतक सीसीटीवी की व्यवस्था नहीं की गयी है. कुछ दिनों पूर्व एसपी के साथ बैंक कर्मियों की हुयी बैठक में इस बात पर चर्चा हुयी थी कि सभी बैंक के अधिकारी अपने-अपने बैंकों के अलावा बाहर में भी गुणवत्तायुक्त सीसीटीवी की व्यवस्था करें. ताकि किसी भी तरह की आपराधिक घटना होने पर बैंक के बाहर के दृश्य सीसीटीवी में कैद हो सके और अपराधियों के चेहरे स्पष्ट दिख सके.
लेकिन इस मामले में मध्य बिहार ग्रामीण बैंक की सभी शाखाएं अबतक फिसड्डी है. सभी 31 ब्रांचों के बाहर अबतक सीसीटीवी नहीं लगाया जा सके हैं. इस बात को लेकर चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स के जिला इकाई ने सभी बैंकों में घुम-घुमकर मौखिक तौर पर यह कहा है कि जिस बैंक के बाहर सीसीटीवी नहीं रहेंगें वहां से व्यापारीगण अपना खाता बंद करा लेगें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें