जहानाबाद : नगर थाने के कल्पा ओपी अंतर्गत बदहर गांव में बुधवार की रात करीब एक बजे ग्रामीणों की उग्र भीड़ ने दो युवकों की पीट-पीट कर हत्या कर दी. मृतकों की पहचान अभी नहीं हुई है. सूचना पाकर कल्पा पुलिस वहां पहुंची और बदहर रोड़ पर पड़े दोनों शवों को उठवा कर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया.
घटना का वास्तविक कारण क्या है, इसकी पुलिस तहकीकात कर रही है. पुलिस ने पूछताछ के लिए तीन लोगों को हिरासत में लिया है. फिलहाल एक घर में घुस कर लड़की के साथ छेड़खानी की कोशिश करने से उतेजित ग्रामीणों द्वारा दोनों को मार डालने का मामला बताया गया है. तफतीश के दौरान पुलिस को जानकारी मिली है कि एक मृतक का नाम साहिल है,
जो भोजपुर के बड़हरा थाने के सिम्हा गांव का
बदहर गांव में..
.
था. इसकी पुष्टि के लिए भोजपपुर पुलिस से संपर्क साधा गया है और उक्त पते पर उसके संबंधियों को सूचित किया गया है. उनके यहां आने पर ही मृतकों के शवों की पहचान संभव है और मामले का खुलासा होने की संभावना है. कल्पा ओपी प्रभारी लालबहादुर यादव ने बताया कि इस मामले में बीआर 03 एच 4005 नंबर की एक मोटरसाइकिल भी जब्त की गयी है.
रात में अचानक हुआ चोर-चोर का हल्ला : घटना के संबंध में बताया गया है कि बदहर गांव में बीती मध्य रात्रि अचानक चोर-चोर का हल्ला हुआ. गांव के निवासी मो बारी के घर से हल्ला होते ही गांव कई लोग एकत्र हो गये और खदेड़ कर दो युवकों को पकड़ा. इसके बाद उत्तेजित भीड़ ने दोनों की जम कर पिटाई कर दी.
इससे एक युवक ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया और दूसरा युवक गंभीर हालत में था. पूछताछ में उसने सिर्फ इतना बताया कि वह आरा का है. इसके कुछ ही देर बाद उसकी भी मौत हो गयी. सूचना पाकर कल्पा ओपी प्रभारी लालबहादुर यादव रात में ही घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की पड़ताल की. उन्होंने बताया कि उक्त व्यक्ति के घर की एक लड़की ने दोनों द्वारा जबरदस्ती करने का आरोप लगाया है. पुलिस पड़ताल कर रही है.