जहानाबाद(नगर) : तापमान 40 डिग्री के आसपास पहुंच जाने के कारण गरमी से लोगों का हाल-बेहाल हो गया है. गरमी के कारण लोगों घरों में रहना ही उचित समङो. बदन को झुलसानेवाली सूर्य की तिखी किरणों ने रहा-सहा कसर भी पूरा कर दिया है. बदन को झुलसानेवाली गरमी से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.
सुबह के 10 बजते ही सूर्य की किरणों आग उगलने लगती हैं, जो संध्या समय तक बरकरार रहती है. दिन में घरों से निकलना मुश्किल प्रतीत होता है. जो लोग आवश्यक कार्यवश घर से बाहर निकलते भी हैं तो सूती कपड़े से अपने बदन को पूरी तरह ढंक करे.
इसके बाद भी धूप से बचने के लिए छतरी का सहारा लेना नहीं भूलते. बदन को झुलसानेवाली गरमी में मानव के साथ-साथ पशु-पक्षी को भी बेहाल हैं. पशु भी दिन में छाये की तलाश में इधर-उधर भटकते नजर आते हैं.