दुस्साहस. गला दबा व बेरहमी से पीट कर घटना को दिया अंजाम
Advertisement
मैट्रिक के छात्र की हत्या
दुस्साहस. गला दबा व बेरहमी से पीट कर घटना को दिया अंजाम मखदुमपुर में अपराधियों ने दालान में सो रहे मैट्रिक के एक छात्र की हत्या कर दी़ हत्या का कारण पता नहीं चला है़ पुलिस जांच कर रही है़ जहानाबाद : जिले के मखदुमपुर थानांतर्गत खरका गांव में सोमवार की मध्य रात्रि अपराधियों ने […]
मखदुमपुर में अपराधियों ने दालान में सो रहे मैट्रिक के एक छात्र की हत्या कर दी़ हत्या का कारण पता नहीं चला है़ पुलिस जांच कर रही है़
जहानाबाद : जिले के मखदुमपुर थानांतर्गत खरका गांव में सोमवार की मध्य रात्रि अपराधियों ने एक नाबालिग छात्र दीपू कुमार (17 वर्ष ) की हत्या कर दी. छात्र का शव दालान में पाया गया. घटना का कारण अभी अज्ञात है. पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है. शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया गया. इस संबंध में मृतक के भाई कपिल यादव ने बताया कि खरका गांव स्थित उसके पैतृक घर में उसकी मां और छोटा भाई दीपू रहते थे.
मां घर में सोयी हुई थी, जबकि भाई दीपू दालान में सोया हुआ था. सोमवार की मध्य रात्रि करीब ढाई बजे जब उसकी मां जगी और दालान में गयी, तो बत्तियां बुझी हुई थीं. उसका भाई जमीन पर पड़ा हुआ था. जब मां ने उसे जगाया, तो उसने कुछ भी नहीं बोला. झकझोरने पर पाया कि दीपू मर चुका था. उसके शरीर पर जख्मों के निशान थे. गरदन दबाया हुआ था, जिस पर काला दाग था. दीपू ने इस बार मैट्रिक की परीक्षा दी, जिसमें वह फेल कर गया था. बताया गया है कि कुछ दिनों पूर्व गांव के ही एक लड़के से उसका विवाद हुआ था. पुलिस इस बिंदु पर भी जांच कर रही है.
दालान में सोया था नाबालिग छात्र
अगवा कर हत्या करने की आशंका
प्रथम दृष्टया मृतक के भाई कपिल और कुछ ग्रामीणों ने आशंका व्यक्त की है कि अपराधियों ने रात में सोयी अवस्था में दालान से उसके भाई को अगवा किया और गांव से बाहर ले जाकर बेरहमी से पीट-पीट कर व गला दबा कर उसे मार डाला. हल्ला नहीं हो या हल्ला होने की स्थिति में किसी को जानकारी नहीं हो इसी उद्देश्य से अपराधियों ने अगवा करने के बाद उसकी नृशंस तरीके से हत्या कर दी और चुपके से शव को दालान में रख दिया. रात में ही अपने पुत्र के शव को देख कर उसकी मां ने हल्ला किया, तो गांव वाले जुटे और इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना पाकर मखदुमपुर थाने की पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है. घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement