पैसा नहीं दिये जाने तक नहीं सौंपा गया बच्चा
Advertisement
अस्पताल में प्रसव कराने आये मरीज से वसूला गया नजराना
पैसा नहीं दिये जाने तक नहीं सौंपा गया बच्चा मरीज के परिजन ने की शिकायत अस्पताल उपाधीक्षक ने कहा- जांच के बाद होगी कार्रवाई जहानाबाद, नगर : सदर अस्पताल में प्रसव कराने आये एक मरीज के परिजन से अस्पताल कर्मियों द्वारा नजराना वसूला गया. परिजन जब तक नजराना नहीं दिये तब तक उन्हें बच्चा नहीं […]
मरीज के परिजन ने की शिकायत
अस्पताल उपाधीक्षक ने कहा- जांच के बाद होगी कार्रवाई
जहानाबाद, नगर : सदर अस्पताल में प्रसव कराने आये एक मरीज के परिजन से अस्पताल कर्मियों द्वारा नजराना वसूला गया. परिजन जब तक नजराना नहीं दिये तब तक उन्हें बच्चा नहीं सौंपा गया. आखिरकार 1400 रुपया नजराना देने के बाद नवजात को उसके परिजन को सौंपा गया. इस संबंध में मरीज के परिजन द्वारा बुधवार को अस्पताल उपाधीक्षक से शिकायत की गयी. शिकायत के उपरांत उपाधीक्षक ने कहा कि मामले की जांच के उपरांत कार्रवाई की जायेगी.
घटना के संबंध में बलैठा नदौल निवासी पप्प्ू कुमार दिवाकर ने बताया कि वह अपनी पत्नी रिमा कुमारी का प्रसव कराने मंगलवार की दोपहर सदर अस्पताल आया था. अस्पताल में जांच के उपरांत उसे बताया गया कि ऑपरेशन करना पड़ेगा. गरीब होने के कारण उसने तैनात एएनएम से आरजू मिन्नत की तथा कहा कि ऑपरेशन के लिए पैसे का इंतजाम करते हैं. हालांकि देर शाम उसकी पत्नी का प्रसव नॉर्मल हो गया. प्रसव के उपरांत प्रसव कक्ष में तैनात एएनएम तथा अन्य कर्मियों द्वारा उससे नजराना मांगा जाने लगा. जब तक उसके द्वारा नजराना नहीं दिया गया तब तक उसके बच्चे को उसे नहीं सौंपा गया.
आखिरकार उसे 1400 रुपया नजराना के रूप में कर्मियों को देना पड़ा उसके बाद ही वह अपने बच्चे का चेहरा देख सका. इस संबंध में उसके द्वारा बुधवार को अस्पताल उपाधीक्षक से शिकायत की गयी. उपाधीक्षक ने बताया कि शिकायत कर्ता से लिखित आवेदन मांगा गया है. मामले की जांच करायी जायेगी. जांच के उपरांत दोषी पर कार्रवाई होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement