जहानाबाद : छठ पर्व को लेकर शहर की चारों तरफ छठी माई के गीत गूंज रहे हैं. राजाबाजार, अरवल मोड़, संगम घाट, काको मोड़, मलहचक मोड़, गया मोड़, सहित कई जगहों पर स्थानीय लोगों द्वारा व्रतियों के आने-जाने वाली सड़क की साफ-सफाई कर रास्ते को चकाचक किया गया है. शुद्धता के साथ मनाये जानेवाले इस पर्व को लेकर स्थानीय लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है.
व्रतियों की सुविधा के लिए स्थानीय लोग सहित कई स्वयंसेवी समिति भी अपना योगदान देकर राहत एवं साफ-सफाई का कार्यक्रम चला रहे हैं. शहर की कई जगहों पर आकर्षक सजावट की गयी है. वहीं ग्रामीण क्षेत्र में वभना, शकुराबाद, अमैन सहित कई जगहों पर रात्रि में लोगों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.