if(!is_mobile()){ echo '

header

'; }
22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परेशानी. होली पर्व को लेकर शहरी और ग्रामीण इलाकों के लोगों की उमड़ी भीड़

महाजाम से दिन भर हलकान रहे लोग रंगों का त्योहार होली लोगों के सिर चढ़ कर बोलने लगी है. पर्व को लेकर बाजारों में भीड़ उमड़ पड़ी है.शहर के अलावा गांव से आये लोगों की भीड़ से सोमवार को यहां रुक-रुक कर दिन भर जाम लगता रहा , जिससे लोग काफी परेशान हुए. शहर से […]

महाजाम से दिन भर हलकान रहे लोग

रंगों का त्योहार होली लोगों के सिर चढ़ कर बोलने लगी है. पर्व को लेकर बाजारों में भीड़ उमड़ पड़ी है.शहर के अलावा गांव से आये लोगों की भीड़ से सोमवार को यहां रुक-रुक कर दिन भर जाम लगता रहा , जिससे लोग काफी परेशान हुए. शहर से होकर गुजरनेवाले एनएच 83 और एनएच110 पर महाजाम की स्थिति ऐसी थी कि वाहनों की लंबी कतारें लग गयीं. लोगों को पैदल चलना भी मुश्किल हो गया . ट्रैफिक पुलिस जाम हटाने में दिन भर परेशान रही.

लोगों को करना पड़ा भारी परेशानियों का सामना

लोगों के बीच हुई धक्का -मुक्की

जहानाबाद (सदर) : होली पर्व को लेकर बाजारों में खरीदारी करने को लेकर उमड़ी भीड़ के कारण शहर में सोमवार को दिनभर रुक-रुक कर जाम लगता रहा . जाम के कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा . जाम इस कदर लगा था कि लोगों को सड़कों पर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया था . राजाबाजार स्थित रेलवे पुल के नीचे सुबह से ही जाम लग गया . रेलवे पुल के नीचे जाम लगते ही अरवल मोड़ के समीप ट्रैफिक व्यवस्था ध्वस्त हो गयी .
परिणाम स्वरूप पटना-गया मुख्य पथ एनएच 83 पर स्थित दरधा पुल भी जाम हो गया . जाम के कारण अरवल मोड़ के उत्तर में फिदाहुसैन मोड़ से लेकर अरवल मोड़ तथा दक्षिण में अस्पताल मोड़ तक वाहनों की लंबी कतारें लग गयी . वहीं एनएच 110 पर राजाबाजार रेलवे पुल के पुरब अरवल मोड़ तथा पश्चिम में बाजार समिति मोड़ तक वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई थी . जाम में फंसे वाहन निकलने के लिए दिन भर रेंगते रहे .
ट्रैफिक पुलिस एक ओर जाम हटा रही थी तो दूसरी ओर पुन: जाम लग ंजा रहा था . यही स्थिति शहर के काको मोड़ एवं मलहचक मोड़ के समीप भी थी . वहीं बाजार में खरीदारी करने को लेकर ग्राहकों की उमड़ी भीड़ के कारण निचली रोड, शिवाजी पथ तथा अस्पताल रोड में भी दिनभर जाम लगा रहा . जाम से निकलने के लिए लोग परेशान दिखे. लोगों की भीड़ के कारण लगी जाम के बीच धक्का-मुक्की भी होती रही .
सोमवार को एनएच 83 व 110 पर दिन भर रेंगते रहे वाहन
अवैध पार्किंग बनी कारण
प्रशासन ने अवैध पार्किंग के खिलाफ अभियान चला कर कुछ देर के लिए राहत तो दी, लेकिन अभियान बंद होते ही लोग फुटपाथ पर दुकानें सजा देते हैं तथा वाहन चालकों द्वारा यहां-वहां सड़क किनारे वाहन को पार्क कर दिया जाता है, जिसके कारण सड़क पर से गुजरनेवाले वाहनों को साइड लेने में भी परेशानी होती है.
खरीदारी के लिए बाजारों में उमड़ी भीड़:
होली पर्व को लेकर बाजारों में ग्राहकों की भीड़ की वजह से दिन भर गहमागहमी का माहौल रहा. शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग खरीदारी करने आये थे. मुख्य बाजार सट्टी मोड़ पर ग्राहकों की भीड़ से जाम लग जा रहा था. बीच-बीच में दोपहिया और चरपहिये वाहनों के प्रवेश कर जाने से जाम की स्थिति विकट हो जा रही थी. होली को लेकर लोग कपड़े , रेडिमेड और किराना सामग्री की जम कर खरीदारी की गयी.
ज्यादातर भीड़ रेडिमेड की दुकानों में थी. शहर के बाजार की दुकानों में रंग-अबीर और मेवे के स्टॉल लगाये गये हैं़ फल मंडी में अंगूर, संतरे, सेब की भरमार है. छोटे -छोटे दुकानदार ठेले पर फलों की बिक्री कर रहे हैं. स्टेशन रोड, मलहचक मोड़, शिवाजी पथ मोड़, सट्टी मोड़, पीली कोठी, अस्पताल मोड़, राजाबाजार, अरवल मोड़ और बत्तीसभवरीयां मोड़ के समीप खरीदारों की भीड़ देखी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें