आधा दर्जन वाहनों से एक लाख की लूट
Advertisement
जहानाबाद-एकंगर रोड में मननपुर गांव के समीप हुई घटना
आधा दर्जन वाहनों से एक लाख की लूट एनएच पर पेड़ गिरा कर सड़क लुटेरों ने दिया घटना को अंजाम खदेड़ कर पिस्तौल के साथ पकड़ा गया एक लुटेरा मोदनगंज : जहानाबाद-एकंगर सराय रोड में एनएच 110 पर घोसी थाना क्षेत्र के मननपुर गांव के समीप शनिवार को अहले सुबह करीब चार बजे सड़क लुटेरों […]
एनएच पर पेड़ गिरा कर सड़क लुटेरों ने दिया घटना को अंजाम
खदेड़ कर पिस्तौल के साथ पकड़ा गया एक लुटेरा
मोदनगंज : जहानाबाद-एकंगर सराय रोड में एनएच 110 पर घोसी थाना क्षेत्र के मननपुर गांव के समीप शनिवार को अहले सुबह करीब चार बजे सड़क लुटेरों ने छह व्यावसायिक वाहनों को लूट लिया. इस दौरान चालकों के साथ मारपीट कर करीब एक लाख रुपये लूटे जाने की सूचना है. अपराधियों ने शव जलाने जा रहे वाहन पर सवार लोगों को भी नहीं छोड़ा. लूटपाट के बाद भाग रहे एक लुटेरे को तेलहरा थाना नालंदा की पुलिस ने खदेड़ कर गिरफ्तार किया. उसके पास से एक देसी पिस्तौल जब्त की गयी है.
प्राप्त खबर के अनुसार एक टेंपो पर सवार सशस्त्र लुटेरों का गिरोह एकंगर सराय की ओर से आया था. मननपुर गांव के समीप एनएच 110 को एक पेड़ गिरा कर अवरुद्ध कर दिया गया. उसके बाद रसोई गैस सिलिंडर, चावल, छड़ और शराब (बीयर) लदे वाहनों के अलावा करीब आधा दर्जन व्यावसायिक वाहनों के चालकों को हथियार का भय दिखा लूटपाट की गयी. सिलिंडर लदे ट्रक के चालक सुंदर यादव की पिटाई कर उससे छह हजार रुपये लूट लिये गये.
सरिया (छड़) लदे वाहन के चालक की भी अपराधियों ने पिटाई की. लूटपाट की सूचना एक ड्राइवर ने समीप के तेलहरा थाने की पुलिस को दी. त्वरित कारवाई करती हुई पुलिस ने भाग रहे एक लुटेरे को खदेड़ कर पकड़ लिया. उसके पास से एक देसी पिस्तौल को जब्त किया गया है. गिरफ्तार लुटेरा नालंदा जिले का निवासी बताया जाता है. उसके हाथ पर धर्मराज नाम गोदा हुआ है. उससे पूछताछ की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement