if(!is_mobile()){ echo '

header

'; }
22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज से दिन के समय में होगा इजाफा

जहानाबाद : 25 दिसंबर को दिन व रात एक समान हो जाता है. आज का दिन बारह घंटे व रात भी बारह घंटे का हो जाता है. आज से दिन के समय के घटने का रफ्तार थम जायेगा व बड़ा दिन की शुरुआत हो जायेगी. स्कूलों में बड़ा दिन की छुट्टी से छात्र-छात्रा काफी खुश […]

जहानाबाद : 25 दिसंबर को दिन व रात एक समान हो जाता है. आज का दिन बारह घंटे व रात भी बारह घंटे का हो जाता है. आज से दिन के समय के घटने का रफ्तार थम जायेगा व बड़ा दिन की शुरुआत हो जायेगी. स्कूलों में बड़ा दिन की छुट्टी से छात्र-छात्रा काफी खुश हैं. मौज मस्ती के लिए यह दिन उनके लिए काफी महत्वपूर्ण होता है.

इस दिन का इंतजार पहले से ही होता है. छात्र मौज-मस्ती के लिए खेल-कूद का खूब आनंद उठाते हैं. वहीं, सरकारी कर्मी भी अपने परिवार के साथ घूमने-फिरने का प्लान बनाया है. कई कर्मी बड़ा दिन से अपना घर का चूल्हा-चौका बंद कर फैमली रेस्टोरेंट में खाना खाने का प्लान कर लिया है. कार्यालय के काम के बोझ के दबाव में रहे कर्मी आज का दिन अपने परिवार के साथ खुशी-खुशी मनाना चाहते हैं. वह अपने पत्नी को लेकर धार्मिक स्थान पर पूजा करने निकल गये हैं.

वहीं, कई लोग जिले के ऐतिहासिक धरोहर स्थल वाणावार में बच्चों के साथ पिकनिक मनाने निकल गये हैं. 24 दिसंबर के बाद दिन के समय घटने की प्रक्रिया खत्म हो जाता है. घटते-बढ़ते दिनों के समय की प्रक्रिया के बीच युवा वर्ग आज का दिन 25 दिसंबर को खास मानते हैं. बताया जाता है कि 24 दिसंबर का दिन का समय सबसे छोटा माना गया है एवं इसके ठीक अगले दिन 25 दिसंबर को अंगरेजी कलेंडर के मुताबिक दिन के समय का बड़ा होने की शुरुआत हो जाती है.

अमैन निवासी पूर्व सरपंच राम भरोसा प्रसाद बताते हैं कि साल के तीन दिन का रात व दिन का समय एक होता है. उनके अनुसार दिसंबर माह के पच्चीस तारीख, सितंबर माह का 23 तारीख व मार्च माह के 21 तारीख का दिन व रात बराबर होता है. बताया जाता है कि नये साल की शुरुआत के साथ 21 मार्च काे रात-दिन बराबर होता है.

वहीं, 22 मार्च से दिन बड़ा व रात छोटा होना प्रारंभ हो जाता है. 23 सितंबर को दिन-रात बारह-बारह घंटे का होता है एवं 24 सितंबर से दिन छोटा व रात बड़ा होना शुरू हो जाता है. इधर, हिंदू पंचांग के मुताबिक सूर्य के मकर राशि में प्रवेश कर जाने के बाद ही बड़ा दिन की शुरुआत मानी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें