Advertisement
विकलांग शिक्षक को मोबाइल पुलिस ने पीटा
जहानाबाद : शहर में डयूटी पर तैनात टाइगर मोबाइल के पुलिसकर्मियों ने एक विकलांग शिक्षक व उसके एक साथी की पिटाई कर दी. घटना बुधवार की रात जहानाबाद स्टेशन के समीप एनएच 83 पर की है. इस संबंध में माधव नगर मोहल्ला निवासी शिक्षक अजीत कुमार ने आरक्षी अधीक्षक को आवेदन देकर कार्रवाई का अनुरोध […]
जहानाबाद : शहर में डयूटी पर तैनात टाइगर मोबाइल के पुलिसकर्मियों ने एक विकलांग शिक्षक व उसके एक साथी की पिटाई कर दी. घटना बुधवार की रात जहानाबाद स्टेशन के समीप एनएच 83 पर की है.
इस संबंध में माधव नगर मोहल्ला निवासी शिक्षक अजीत कुमार ने आरक्षी अधीक्षक को आवेदन देकर कार्रवाई का अनुरोध किया है. अरवल जिले के करपी थानांतर्गत कुर्मी बिगहा गांव के मूल निवासी अजीत कुमार एक पैर से विकलांग हैं. वे दो हजार रुपये की माहवारी पर एक प्राइवेट स्कूल में शिक्षक की नौकरी करते हैं और शहर के माधव नगर मोहल्ले में किराये के मकान में रहते हैं. स्कूल के बाद वे बच्चों को टयूशन पढ़ाने का भी काम करते हैं.
उन्होंने बताया कि बुधवार की रात वे अपने दोस्त मौर्य नगर मोहल्ला निवासी कुंदन कुमार के साथ स्टेशन परिसर में चल रहे श्रीकृष्ण लीला देखकर लौट रहे थे. जब वे स्टेशन परिसर से बाहर निकले तो ठंड लगने के कारण अलाव तापने के बाद घर जा रहे थे. उसी दौरान बाइक पर सवार टाइगर मोबाइल के पुलिस कर्मी वहां पहुंचे.
शिक्षक का आरोप है कि पुलिस कर्मियों ने दोनों को रोका और गाली-गलौज कर पूछा कि इतनी रात को कहां जा रहे हो. जब घर जाने की बात कही तो पुलिस के द्वारा मारपीट करने और एक हजार दो सौ रुपये छीन लेने का आरोप लगाया है. गुरुवार को विकलांग शिक्षक इस मामले की शिकायत लेकर एसपी के कार्यालय गये और आवेदन देकर उचित कार्रवाई करने का अनुरोध किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement