सुखमल बिगहा गांव में मुलभूत समस्याएं बरकरार वंशी (अरवल).सुखमल बिगहा गांव में बिजली ,सड़क, स्वास्थ्य एवं शिक्षा जैसी मुलभुत समस्याएं बरकरार है. आजादी के कई दशक बीतने के बाद भी गांव का विकास नहीं हो सका. एक हजार से अधिक आबादी वाले इस गांव के ग्रामीणों को धरनई पुनपुन नदी पर करोड़ो रुपये की लागत से पुल बनने के बाद आशा जगी थी कि अब हमारे गांव में भी पक्की सड़कें बनेंगी. लेकिन कई वर्ष बीतने के बाद भी आज तक ग्रामीण पगडंडी रास्ता से ही आने -जाने को मजबूर है. ग्रामीण सह पूर्व वार्ड सदस्या चंद्रकांति देवी ने बताया कि गांव में सड़क, बिजली की मांग कई बार विभागीय पदाधिकारी एवं जन प्रतिनिधियों से की गयी है. लेकिन आज तक गांव में न बिजली पहुंची न आवागमन को ही सुलभ बनाया गया. ग्रामीण सीताराम सिंह कुशवाहा बताते हैं कि सड़क के अभाव में स्कूली बच्चों को पांच किलो मीटर दूर पैदल कुर्था में पढ़ने जाते हैं. ग्रामीण सह माले नेता राजनंदन सिंह उर्फ करीमन, भुनेश्वर यादव , राजदेव चौधरी ने बताया कि सड़क, बिजली के लिए ग्रामीण एकजुट होकर प्रखंड से लेकर जिला मुख्यालय तक चरणबद्ध आंदोलन करेंगे. ग्रामीण एक जुट होकर अपना समस्याएं सरकार में बैठे पदाधिकारी देंगे. पंचायत के मुखिया उदय कुमार ने बताया कि सड़क एवं बिजली की समस्या गंभीर है सड़क एवं बिजली की मांग कई बार की गयी है. लेकिन विभागीय उदासीनता के कारण समस्या जस की तस बनी है. वहीं इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी सौरभ कुमार सिन्हा बताते हैं कि शीघ्र ही इस गांव में आवागमन की व्यवस्था दुरुस्त की जायेगी. इसके साथ ही बिजली विभाग को बिजली आपूर्ति के लिए लिखा जायेगा.
सुखमल बिगहा गांव में मुलभूत समस्याएं बरकरार
सुखमल बिगहा गांव में मुलभूत समस्याएं बरकरार वंशी (अरवल).सुखमल बिगहा गांव में बिजली ,सड़क, स्वास्थ्य एवं शिक्षा जैसी मुलभुत समस्याएं बरकरार है. आजादी के कई दशक बीतने के बाद भी गांव का विकास नहीं हो सका. एक हजार से अधिक आबादी वाले इस गांव के ग्रामीणों को धरनई पुनपुन नदी पर करोड़ो रुपये की लागत […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement