खुले क्रय केंद्र, पर नहीं बिक रहा धानएक किसान सौ क्विंटल तक ही बेच सकते हैं धानबगैर रजिस्ट्रेशन के किसान नहीं बेच सकते हैं अपनी पैदावारबढ़ीं किसानों की मुश्किलें, पैदावार की सही कीमत मिलना दूर की कौड़ीफसल की लागत पर संकट, पैक्सों में तैयारी अधूरी84 पैक्स व सात व्यापार मंडल पर बिकेगा धानफोटो -8से 12तक जहानाबाद (नगर). राज्य सरकार ने जिला प्रशासन को पांच दिसंबर से धान क्रय करने का निर्देश दिया था, लेकिन जिले में धान क्रय की अबतक कोई ठोस पहल नहीं किये जाने से क्रय कार्य आरंभ नहीं हुआ है. धान क्रय के संबंध में न तो पैक्स अध्यक्षों को लिखित निर्देश दिया गया है, न ही अबतक उनका सीसी ही हुआ है और न ही उन्हें बोरा उपलब्ध कराया गया है. ऐसे में पैक्सों में धान खरीद की तैयारी आधी-अधूरी है. इसका नतीजा किसानों को भुगतना पड़ रहा है. उनके समक्ष यह मुश्किल हो गया है कि वे अपनी उपज को कहां बेचें. उन्हें अपनी पैदावार की सही कीमत मिलती नहीं दिख रही है. धान क्रय नहीं होने से किसान परेशान हैं. वे अपनी उपज व्यापारियों के हाथों बेचने को मजबूर हैं. 93 केंद्रों पर होगा धान क्रयजिले में 93 केंद्राें पर धान क्रय किया जायेगा. जिले के 84 पैक्स तथा सात व्यापार मंडल में धान क्रय केंद्र खोला गया है. इसके अलावा एसएफसी द्वारा अनुमंडल स्तर पर धान क्रय किया जायेगा. पैक्स पंचायत स्तर पर धान की खरीद कर उसे मिलर को उपलब्ध करायेंगे. मिलर द्वारा धान को चावल बना कर एसएफसी को उपलब्ध कराया जायेगा. वहीं, व्यापार मंडल धान खरीद कर मिलर से चावल बना कर एसएफसी को उपलब्ध करायेगा. 60 हजार एमटी धान खरीद का है लक्ष्यजिले में 60 हजार एमटी धान खरीद का लक्ष्य निर्धारित है. इसमें 54 हजार एमटी धान की खरीद पैक्स के माध्यम से होनी है, जबकि छह हजार एमटी धान व्यापार मंडल के माध्यम से खरीदी जानी है. जिले में 46 हजार हेक्टेयर में धान की खेती हुई है. हालांकि कृषि विभाग की मानें, तो इस बार उपज में 20 प्रतिशत की कमी रहने की संभावना है. रजिस्टर्ड किसान ही बेच सकेंगे धानइस वर्ष धान वही किसान बेच सकेंगे, जो रजिस्टर्ड होंगे. किसानों को कृषि विभाग या सहकारिता से रजिस्टर्ड होना आवश्यक है. अगर उनका रजिस्ट्रेशन नहीं होगा, तो वे अपना धान बेचने से वंचित रह जायेंगे. सरकार द्वारा इस वर्ष धान की बिक्री की अधिकतम सीमा भी निर्धारित कर दी गयी है. एक किसान सौ क्विंटल तक ही धान बेच सकते हैं. इससे अधिक उपज होने पर उसे व्यापारी के हाथों ही बेचनी होगी. एक किसान एक ही बार धान की बिक्री कर सकते हैं.1410 रुपये प्रति क्विंटल धान की कीमत है निर्धारितकिसानों द्वारा बेचे जानेवाले धान की कीमत सरकार द्वारा निर्धारित कर दिया गया है. पैक्स या व्यापार मंडल में बेचे जानेवाले धान की कीमत किसानों को प्रति क्विंटल 1410 रुपये की दर से भुगतान किया जायेगा. वहीं, ए ग्रेड धान की कीमत 1450 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है. क्या कहते हैं किसानधान क्रय केंद्र अभी नहीं खुला है. पैक्स अध्यक्ष द्वारा बताया गया कि जनवरी माह से ही धान की खरीद आरंभ होगी.धर्मेंद्र कुमार अभी धान तैयार नहीं हुआ है. फसल कट गयी है. दवनी चल रही है. दवनी के बाद ही धान बेचा जायेगा.बिरजू चौधरी धान तो तैयार है, लेकिन क्रय केंद्र नहीं खुलने से बेचने में परेशानी हो रही है. क्रय केंद्र खुलते ही धान बेचेंगे.धनंजय कुमार धान की बिक्री अभी नहीं हो रही है. क्रय केंद्र ही नहीं खुला है. ऐसे में व्यापारियों को धान देने के अलावा कोई रास्ता नहीं है.मनोज यादव क्या कहते हैं अधिकारीधान क्रय को लेकर आठ दिसंबर को पैक्स अध्यक्षों की बैठक बुलायी गयी है. बैठक में धान क्रय से संबंधित स्पष्ट निर्देश दिया जायेगा. इसके बाद धान क्रय की गति तेज हो जायेगी.शंभूसेन, जिला सहाकारिता पदाधिकारी
खुले क्रय केंद्र, पर नहीं बिक रहा धान
खुले क्रय केंद्र, पर नहीं बिक रहा धानएक किसान सौ क्विंटल तक ही बेच सकते हैं धानबगैर रजिस्ट्रेशन के किसान नहीं बेच सकते हैं अपनी पैदावारबढ़ीं किसानों की मुश्किलें, पैदावार की सही कीमत मिलना दूर की कौड़ीफसल की लागत पर संकट, पैक्सों में तैयारी अधूरी84 पैक्स व सात व्यापार मंडल पर बिकेगा धानफोटो -8से 12तक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement