मखदुमपुर. बाइक सवार अपराधियों ने एक गल्ला व्यवसायी को गोली मार कर उससे आठ लाख रुपया छीन लिया. घटना शनिवार की रात 10:00 बजे उस समय घटी जब गल्ला व्यवसायी संजीव कुमार गया मंडी में अनाज बेच कर रुपये समेत घर लौट रहा था. जैसे ही वह सूमो विक्टा गाड़ी से मखदुमपुर पाइविगहा रोड स्थित अपने घर के समीप उतरा पूर्व से घात लगाये अपराधियों ने उसके सिर में गोली मार कर रुपये से भरा बैग छीन लिया. अपराधी लाल रंग की बाइक पर सवार होकर उत्तर की दिशा की ओर भाग निकले.
सूत्रों ने बताया कि बाइक के आगे और पीछे पुलिस लिखा हुआ था. गोली लगने से व्यवसायी गंभीर रूप से जख्मी होकर उक्त स्थल पर गिर गया. गोली चलने की आवाज सुन कर व्यवसायी के परिजन एवं आसपास के लोगों ने घर से निकल उसे इलाज के लिए गया ले कर गये. जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों द्वारा पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. इधर घटना से आक्रोशित मखदुमपुर बाजार के व्यवसायियों ने रविवार की सुबह दो घंटे बाजार की दुकानों को बंद रखा. प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारियों के द्वारा घटना में शामिल अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी के आश्वासन पर दुकानदारों ने अपनी दुकानें खोलीं.
थानाध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि लूट में शामिल अपराधियों की तलाश की जा रही है. वहीं घटना की सूचना पाकर जिले के एसपी सायली धूरत ने भी घटनास्थल पर पहुंच कर घटना की जांच की और कई आवश्यक निर्देश थानाध्यक्ष को दिया. घटना की सूचना पाकर पूर्व मंत्री प्रो रामजतन सिन्हा ने भी मखदुमपुर पहुंच कर जख्मी व्यवसायी के परिजनों को सांत्वना दी तथा पुलिस से घटना में शामिल अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की.