22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मजदूरों के अधिकार के लिए संघर्ष करेगा माले

मजदूरों के अधिकार के लिए संघर्ष करेगा माले मनायी गयी बरसी जहानाबाद(नगर). स्थानीय भाकपा-माले कार्यालय में पार्टी के द्वितीय महासचिव सुब्रत दत, डाॅ निर्मल महतो एवं कॉमरेड रतन की शहादत की 40वीं बरसी मनायी गयी . इस मौके पर एक मीनट का मौन रखकर तीनों शहीदों को श्रद्धांजली दी गयी . इस मौके पर पार्टी […]

मजदूरों के अधिकार के लिए संघर्ष करेगा माले मनायी गयी बरसी जहानाबाद(नगर). स्थानीय भाकपा-माले कार्यालय में पार्टी के द्वितीय महासचिव सुब्रत दत, डाॅ निर्मल महतो एवं कॉमरेड रतन की शहादत की 40वीं बरसी मनायी गयी . इस मौके पर एक मीनट का मौन रखकर तीनों शहीदों को श्रद्धांजली दी गयी . इस मौके पर पार्टी के संस्थापक नेता बसी अहमद ने झंडोतोलन किया . जबकि श्याम पांडेय ने नेताओं की जीवनी का पाठ किया . इस अवसर पर 1975 के आपातकाल के समय और आज की राजनीतिक परिस्थिति पर प्रकाश डालते हुए पार्टी के राज्य स्थायी समिति के सदस्य महानंद ने कहा कि लोकतंत्र , गरीबों , कमजोर वर्ग , अल्पसंख्यकों और किसान -मजदूरों के अधिकारों के लिए पार्टी संघर्ष करेगा . वहीं श्रीनिवास शर्मा , रामाधार सिंह , रामबली यादव ने भी तीनों साथियों को साहसिक योद्धा बताते हुए कहा कि अंतिम समय तक इन साथियों ने अपनी हिम्मत नहीं हारी और शहीद हो गये . शहादत दिवस पर संकल्प लिया गया कि शहीद साथियों के अधूरे सपने को पूरा किया जायेगा और नयी क्रांति को आगे बढ़ाया जायेगा . कार्यक्रम में संतन कुमार , कुंती देवी , सतेंद्र रविदास , उपाध्याय यादव , विनोद भारती आदि शामिल थे .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें