22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हथिया नक्षत्र में भी नहीं हो रही बारिश

हथिया नक्षत्र में भी नहीं हो रही बारिशखेतों में झुलस रही धान की फसल अरवल. हथिया नक्षत्र में भी बारिश नहीं होने के कारण जहां धान की फसल झुलस रही है, वहीं रबी फसल पर भी प्रतिकूल असर पड़ने के आसार बढ़ गया है. इसके कारण किसानों में काफी बेचैनी बढ़ गयी है. सोन नहर […]

हथिया नक्षत्र में भी नहीं हो रही बारिशखेतों में झुलस रही धान की फसल अरवल. हथिया नक्षत्र में भी बारिश नहीं होने के कारण जहां धान की फसल झुलस रही है, वहीं रबी फसल पर भी प्रतिकूल असर पड़ने के आसार बढ़ गया है. इसके कारण किसानों में काफी बेचैनी बढ़ गयी है. सोन नहर के क्षेत्र में पड़नेवाले दर्जनों गांवों के किसानो के खेतों में लगी धान की फसल सिंचाई के अभाव में झुलस रही है. इसका मुख्य कारण मुख्य सोन नहर में जल स्तर का नीचे रहना व वितरणियों में समुचित मात्रा में जल प्रवाह नहीं होना माना जा रहा है. इसके साथ-साथ विभागीय पदाधिकारी की लापरवाही को भी माना जा रहा है. मालूम हो कि कलेर व अरवल प्रखंडों के कई गांवों में सिंचाई के लिए मुख्य साधन सोन नहर है. मुख्य सोन नहर से कई वितरणियों का निर्माण अंगरेजी हुकूमत के दौरान कराया गया था, लेकिन इन वितरणियों में समुचित मात्रा में पानी नहीं मिलने के कारण किसानों के खेतों तक पानी नहीं पहुंचया जा रहा है. इसके कारण किसानों के खेतों में लगी धान की फसल झुलस रही है. सुखी-संपन्न किसान पंप सेट से सिंचाई कर धान की फसल बचाने की कोशिश कर रहे हैं, वहीं आर्थिक रूप से कमजोर किसान आसमान में टकटकी लगाये हैं. स्थानीय किसान भोला कुमार, देवेंद्र कुमार, अभय सिंह, रामप्रवेश राम, बंगाली सिंह, सूर्य दयाल यादव, भगेड़ा यादव ने बताया कि हथिया नक्षत्र में बारिश किसानों के हित के लिए काफी लाभप्रद मानी जाती है. इस नक्षत्र में बारिश होने पर धान की फसल में लगे रोगों को भी समाप्त होने की संभावना रहती है. रबी फसल व तेलहनी फसलों सहित अन्य दलहनी फसलों की उपज की अच्छी होने संभावना होती है, मगर इस नक्षत्र में बारिश नहीं होने के कारण धान की उपज पर प्रतिकूल असर पड़ेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें