दहेज के लिए विवाहिता की गला दबाकर हत्या सास-ससुर समेत छह लोगों पर प्राथमिकी एक लाख रुपये की नाजायज मांग पूरी नहीं करने पर मार डाली गई कुसुम रतनी. महज एक लाख रुपये की खातिर दहेज दरिदों ने कुसुम देवी नामक विवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी. यह घटना शकुरबाद थाना क्षेत्र के सलारपुर गांव में घटी. इस संबंध में टेकारी थाना क्षेत्र के पुतुलचक निवासी मृतका के पिता विनोद राम ने शकुराबाद थाने में सास-ससुर समेत छह लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में सूचक ने उल्लेख किया है कि वह अपनी पुत्री कुसुम की शादी वर्ष 2011 में सलारपुर गांव निवासी राकेश राम के साथ की थी. शादी के वक्त अपनी क्षमतानुसार उपहार भी दिये थे . सूचक का कहना है कि शादी के कुछ ही दिनों बाद से ससुराल वालों द्वारा व्यापार करने के नाम पर एक लाख रुपये की मांग की जाने लगी. असमर्थता जताने पर कुसुम को ससुराल वालों द्वारा प्रताडि़त किया जाने लगा और अंतत: बुधवार की रात कुसुम को सास-ससुर एवं भैंसूर ने मिलकर उसकी हत्या गला दबा कर कर दी. मृतका का पति दिल्ली में रहता है. घटना की सूचना पाकर शकुराबाद थाने की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया तथा पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
BREAKING NEWS
दहेज के लिए विवाहिता की गला दबाकर हत्या
दहेज के लिए विवाहिता की गला दबाकर हत्या सास-ससुर समेत छह लोगों पर प्राथमिकी एक लाख रुपये की नाजायज मांग पूरी नहीं करने पर मार डाली गई कुसुम रतनी. महज एक लाख रुपये की खातिर दहेज दरिदों ने कुसुम देवी नामक विवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी. यह घटना शकुरबाद थाना क्षेत्र के सलारपुर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement