22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यात्रियों को जागरूक करने का अभियान

जहानाबाद : रेल यात्रियों को प्रोत्साहित करने एवं रेल के प्रति लोगों का रुझान ज्यादा से ज्यादा बढ़े, इसके लिए दानापुर रेलमंडल ने जहानाबाद रेलवे स्टेशन पर नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया. इस दौरान स्टेशन पर ट्रेन पर चढ़ने एवं ट्रेन से उतरने वाले यात्रियों के स्वास्थ्य की जांच की गयी. शिविर में […]

जहानाबाद : रेल यात्रियों को प्रोत्साहित करने एवं रेल के प्रति लोगों का रुझान ज्यादा से ज्यादा बढ़े, इसके लिए दानापुर रेलमंडल ने जहानाबाद रेलवे स्टेशन पर नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया. इस दौरान स्टेशन पर ट्रेन पर चढ़ने एवं ट्रेन से उतरने वाले यात्रियों के स्वास्थ्य की जांच की गयी. शिविर में रेलवे द्वारा जांच के उपरांत यात्रियों को मुफ्त दवा भी दी गयी.

शिविर में स्वास्थ्य की जांच करवाने के खातिर यात्रियों में खासा उत्साह देखा गया. ट्रेन में चढ़ने के लिए स्टेशन आनेवाले यात्रियों को ज्योंही पता चला कि अभी ट्रेन आने में विलंब है और स्टेशन परिसर में स्वास्थ्य शिविर लगाया गया है, तो वे लोग शिविर के पास दौड़े चले आये और अपने स्वास्थ्य का परीक्षण करवाया. शिविर में करीब 130 यात्रियों के स्वास्थ्य की जांच की गयी एवं उन्हें मुफ्त दवाइयां दी गयीं.

कहा जा सकता है कि कुछ यूं मना रेलवे का उपभोक्ता पखवारा. शिविर के जांच टीम में डॉ एससी परमहंस, डॉ संध्या किरण, एएनएम पुष्पलता, स्मृति प्रिया, सहायक पप्पू कुमार, रोहित राज, एमएस सोलंकी, लैब सहायक अबु असकर समेत अन्य लोग मौजूद थे. मौके पर जहानाबाद के उप स्टेशन प्रबंधक चौधरी नरेंद्र कुमार समेत स्टेशन के अन्य कर्मचारी शिविर की व्यवस्था में तैनात दिखे.

उत्सुक दिखे यात्री : स्टेशन परिसर में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर की जानकारी मिलते ही यात्री काफी उत्सुक हो गये. ट्रेन में जरा-सी भी विलंब की सूचना मिलती, यात्री शिविर में पहुंच जाते और चिकित्सकों से जांच करने का आग्रह करते. वहीं, शिविर में तैनात स्वास्थ्य कर्मचारी भी यात्रियों के स्वास्थ्य जांच का खासा ख्याल रख रहे थे.

चाक-चौबंद रही व्यवस्था : रेलवे के वरीय पदाधिकारियों की देखरेख में किये गये इस कार्यक्रम में व्यवस्था काफी बेहतर दिखी. यात्रियों को सम्मान के साथ शिविर में बुलाया जाता और स्वास्थ्य की जांच की जाती. डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मचारी भी अपने कार्यो में तत्पर दिखे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें