24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रतिबंध के बाद भी धड़ल्ले से बिक रहा गुटखा

जहानाबाद (नगर) : गुटखा बिक्री पर प्रतिबंध के बावजूद जिले में धड़ल्ले से गुटखे की बिक्री हो रही है. शहर के सभी प्रमुख चौक -चौराहों तथा पब्लिक प्लेस पर चोरी-छिपे गुटखे की बिक्री बदस्तूर जारी है. पहले खुलेआम गुटखे को गुमटी व दुकानों के आगे लटका कर उसे बेचा जाता था लेकिन अब उसे दुकान […]

जहानाबाद (नगर) : गुटखा बिक्री पर प्रतिबंध के बावजूद जिले में धड़ल्ले से गुटखे की बिक्री हो रही है. शहर के सभी प्रमुख चौक -चौराहों तथा पब्लिक प्लेस पर चोरी-छिपे गुटखे की बिक्री बदस्तूर जारी है. पहले खुलेआम गुटखे को गुमटी व दुकानों के आगे लटका कर उसे बेचा जाता था लेकिन अब उसे दुकान में छुपा कर रखा जाता है तथा ग्राहक को चुपचाप थमा दिया जाता है.
सरकार द्वारा गुटखा बिक्री पर प्रतिबंध के बावजूद जिले में गुटखा विक्रेताओं के खिलाफ कभी कोई कार्रवाई नहीं हुई. राज्य सरकार द्वारा फिर से पान मसाला, जरदा, सुगंधित सुपाड़ी व तंबाकू की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दी गयी है. सुप्रीम कोर्ट के फैसले के आलोक में अगले तीन माह तक इन उत्पादों की बिक्री पर प्रतिबंध लगाया गया है. फिर भी इन उत्पादों की बिक्री जारी है.
गुटखा खाने से क्या है नुकसान
गुटखा एवं जरदा के सेवन से कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी होती है. लगातार गुटखा खाने से माउथ कैंसर होता है, जिससे मुंह टेढ़ा होने के साथ ही अन्य तकलीफ होती है. विशेष रूप से गुटखा के लगातार सेवन से कैंसर होने का खतरा रहता है.
विद्यालयों में नहीं लगा है तंबाकूमुक्त का बोर्ड
राज्य सरकार के निर्देश के बावजूद विद्यालयों में अब तक तंबाकूमुक्त का बोर्ड नहीं लगाया गया है. विद्यालयों के समीप खुलेआम तंबाकू की बिक्री तक हो रही है. जहां नशीली पदार्थो की बिक्री धड़ल्ले से हो रही है. इन गुमटियों पर अक्सर स्कूली बच्चों का जमावड़ा देखा जाता है.
इन गुमटियों को हटाने के लिए न तो शिक्षा विभाग के अधिकारी ही संवेदनशील है और न ही विद्यालय के प्रधानाध्यापक. विद्यालय के समीप संचालित गुमटियों पर पान, गुटखा, सिगरेट, गांजा इत्यादि की बिक्री जोरों पर है. गुमटी संचालकों को विद्यालय के समीप होने के कारण चांदी कट रही है. वहीं युवा वर्ग नशे की चपेट में आ रहे हैं.
क्या कहते है सिविल सजर्न
गुटखा, पान मसाला, जरदा आदि उत्पादों की बिक्री पर प्रतिबंध लगाये जाने के संबंध में पूछे जाने पर सीएस ने बताया कि सरकार द्वारा इन उत्पादों की बिक्री पर प्रतिबंध लगाया गया है. इस संबंध में विभाग को कोई स्पष्ट दिशा निर्देश प्राप्त नहीं हुआ है, जिसके कारण विभाग कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.
डॉ दिलीप कुमार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें