23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फर्जी चेक से निकाल लिये 25 लाख रुपये

जहानाबाद (नगर): जिला भू-अर्जन विभाग के खाते से 25 लाख रुपये फर्जी तरीके से निकाल लिये गये. निकासी करनेवाला न्यू कॉलोनी निवासी मधेश्वर शर्मा का पुत्र राकेश कुमार है. निकासी की जानकारी विभागीय नाजिर को तब हुई, जब वह 23 अगस्त को केनरा बैंक में विभाग के खाते को अपडेट कराने गया. पता चला कि […]

जहानाबाद (नगर): जिला भू-अर्जन विभाग के खाते से 25 लाख रुपये फर्जी तरीके से निकाल लिये गये. निकासी करनेवाला न्यू कॉलोनी निवासी मधेश्वर शर्मा का पुत्र राकेश कुमार है. निकासी की जानकारी विभागीय नाजिर को तब हुई, जब वह 23 अगस्त को केनरा बैंक में विभाग के खाते को अपडेट कराने गया. पता चला कि चेक के माध्यम से विभागीय खाते से 25 लाख रुपये बैंक ऑफ बड़ौदा के एक खाते में ट्रांसफर किये गये हंै.

विभाग ने जब बैंक ऑफ बड़ौदा से जानकारी ली, तो पता चला कि राकेश कुमार ने 20 अगस्त को 25 लाख रुपये का चेक जमा किया था. 22 अगस्त को चेक क्लियरेंस हुआ तथा 23 अगस्त को उसके खाते में पैसा जमा हुआ. 23 अगस्त को ही उसने एक लाख रुपये की निकासी की.

बैंक को युवक ने बताया था कि भू-अर्जन शाखा से उसे जमीन के मुआवजे के रूप में 25 लाख का चेक दिया गया है. विभाग ने जब चेक की जांच की, तब उस पर जिला भू-अर्जन पदाधिकारी का हस्ताक्षर फर्जी

पाया गया.

फर्जीवाड़े की जानकारी मिलते ही विभागीय पदाधिकारी हरकत आये. इस संबंध में विभाग के नाजिर ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए राकेश कुमार उर्फ धर्मेंद्र कुमार को गिरफ्तार कर लिया. धर्मेंद्र जिला भू-अर्जन शाखा में निविदा पर कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर काम करता है. पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि उसी ने विभाग के दो चेकों की चोरी की थी. चोरी के ही एक चेक से 25 लाख रुपये की निकासी विभाग के पदाधिकारी के फर्जी हस्ताक्षर के माध्यम से की.

बताते चले कि धर्मेंद्र कुमार ने ही राकेश कुमार के नाम से बैंक में खाता खोल रखा है. पुलिस का कहना है कि मामले में कहीं अन्य व्यक्तियों की भी संलिप्तता तो नहीं है, इसकी भी जांच की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें